Rajasthan News: जयपुर. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से भोपाल मण्डल पर बीना मालखेड़ी-महादेव खेड़ी रेल खण्डों के मध्य स्थित बीना मालखेड़ी-महादेव खेड़ी स्टेशनों पर किए जा रहे दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मदार-कोलकाता एक्सप्रेस रेल सेवा 17, 24 जून, 1 जुलाई को, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेल सेवा 20, 27 जून, 4 जुलाई को, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेल सेवा 29 जून, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 30 जून को, लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस रेल सेवा 16, 23, 30 जून को, पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा 19, 26 जून व 3 जुलाई को, सांतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा 21 व 28 जून को, अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रेल सेवा 23 व 30 जून को, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा 1 जुलाई को, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 2 जुलाई को, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा 30 जून को और अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेल सेवा 1 जुलाई को रद्द रहेगी.

इसी प्रकार जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा 4 से 10 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग मालखेड़ी-बीना महादेव खेड़ी होकर सचालित होगी. वहीं उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के टूण्डला-आगरा फोर्ट रेल खण्ड पर यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट स्टेशनों के मध्य किए जा रहे दोहरीकरण कार्य के कारण हावड़ा खातीपुरा स्पेशल रेल सेवा 16 जून को परिवर्तित मार्ग इटावा-उदीमोड़ आगरा कैंट-बांदीकुई होकर और खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल रेल सेवा 18 जून को परिवर्तित मार्ग बांदीकुई- आगरा कैंट-उदीमोड़-इटावा होकर संचालित होगी.

पटना साबरमती स्पेशल रेल सेवा मार्ग परिवर्तित

अजमेर-दौराई रेल खंड पर आरयूबी निर्माण में ब्लॉक के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल संचालन प्रभावित रहा. अजमेर- दौराई रेल खंड पर आरयूबी निर्माण में ब्लॉक के कारण शुक्रवार (14 जून) को पटना-साबरमती स्पेशल 6 घंटे से अधिक देरी से चलने एवं अजमेर-दौराई रेलखंड में आरयूबी निर्माण के ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, मेड़ता रोड, जोधपुर, मारवाड़ जंक्शन, पालनपुर होकर जाएगी

अजमेर-दिल्ली सराय में बढ़ाया अस्थाई डिब्बा

रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-दिल्ली सराय रेल सेवा में 17 से 29 जून तक एक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें