Rajasthan News: उदयपुर. सिटी स्टेशन यार्ड में 14 से 18 अप्रेल तक रखरखाव का काम चलेगा. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ को आंशिक रद्द किया गया है, वहीं उदयपुर-बड़ी सादड़ी ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09613, उदयपुर-बडी सादड़ी रेलसेवा और गाडी संख्या 09614, बडी सादड़ी-उदयपुर रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 14 से 18 अप्रेल तक मंदसौर से चित्तौडगढ तक संचालित होगी. यह रेलसेवा चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा 14 से 18 अप्रेल तक उदयपुर सिटी के स्थान पर चित्तौडगढ से मंदसौर के लिए संचालित होगी. गाड़ी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक चित्तौडगढ से राणाप्रतापनगर तक ही संचालित होगी. गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक उदयपुर सिटी के स्थान पर राणाप्रतापनगर से मदार के लिए संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक बडी सादड़ी से राणाप्रतापनगर तक संचालित होगी. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 18 अप्रेल को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह राणा प्रतापनगर तक संचालित होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Share Market Update: इन कंपनियों के स्टॉक्स से आई पुलबैक रैली, जानिए कितने लाख करोड़ हुआ BSE market cap…
- PM मोदी ने दी सौगात : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रोजगार मेले में प्रदेश के 450 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र…
- कल देशभर में प्रदर्शन करेगी बसपा : मायावती का बड़ा ऐलान, बोली- कांग्रेस और भाजपा सबकी नीयत में खोट
- पांचवीं बार प्रेग्नेंट हुईं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर: प्रेग्नेंसी किट सोशल मीडिया पर किया शेयर, सचिन से कहा- ‘तुम फिर पापा बनने वाले हो’
- Vastu Tips for Prosperity: घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दे लाल रिबन में बंधी ये चीज, नहीं होगी धन की कमी