
Rajasthan News: उदयपुर. सिटी स्टेशन यार्ड में 14 से 18 अप्रेल तक रखरखाव का काम चलेगा. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ को आंशिक रद्द किया गया है, वहीं उदयपुर-बड़ी सादड़ी ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09613, उदयपुर-बडी सादड़ी रेलसेवा और गाडी संख्या 09614, बडी सादड़ी-उदयपुर रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 14 से 18 अप्रेल तक मंदसौर से चित्तौडगढ तक संचालित होगी. यह रेलसेवा चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा 14 से 18 अप्रेल तक उदयपुर सिटी के स्थान पर चित्तौडगढ से मंदसौर के लिए संचालित होगी. गाड़ी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक चित्तौडगढ से राणाप्रतापनगर तक ही संचालित होगी. गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक उदयपुर सिटी के स्थान पर राणाप्रतापनगर से मदार के लिए संचालित होगी.
गाड़ी संख्या 09612, बडी सादडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा 16 से 18 अप्रेल तक बडी सादड़ी से राणाप्रतापनगर तक संचालित होगी. गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 18 अप्रेल को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह राणा प्रतापनगर तक संचालित होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज