Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार को एक भावनात्मक और अनुकरणीय सामाजिक पहल का साक्षी बनने जा रही है। राज्य महिला सदन में रह रही 11 बेटियों की शादी सरकारी सहयोग से संपन्न होगी, जहां सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की संवेदनशील संरक्षक भी है।

सरकार ने निभाया पिता जैसा फर्ज
इन बेटियों की शादी का संपूर्ण आयोजन सरकार ने अपने जिम्मे लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं समारोह में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद देंगे, वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। वे न केवल व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, बल्कि एक परिवार के मुखिया की तरह बेटियों की हर ज़रूरत का ध्यान भी रख रहे हैं।
एक उत्सव, एक नवजीवन की शुरुआत
महिला सदन में इस आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। सभी 11 बेटियों के चेहरों पर नई जिंदगी की खुशी और भावनाओं की झलक है। शनिवार सुबह 11 बजे इन बेटियों की विदाई होगी एक भावुक क्षण जब उन्हें उनके नए घर की ओर रवाना किया जाएगा, मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के साथ।
वंचितों के लिए पुनर्वास का प्रयास
यह आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि राज्य सरकार के पुनर्वास कार्यक्रम का हिस्सा है। महिला सदन में रहने वाली ऐसी युवतियाँ जो आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं, उनके विवाह के माध्यम से उन्हें एक सुरक्षित, गरिमामय और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर करना ही इस पहल का उद्देश्य है।
पढ़ें ये खबरें
- उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…कुछ सबक भी मिले’
- यह लंपटई नहीं तो और क्या है? सेनेटरी पैड पर राहु़ल की तस्वीर लगाने पर भड़के नीरज कुमार, इसके लिए RJD को ठहराया जिम्मेदार
- खजुराहो एयरपोर्ट बना मध्य प्रदेश का गौरव: ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा, सुविधाओं के मामले में भोपाल एयरपोर्ट को भी मिला पहला स्थान
- गड्ढे से बचने मोड़ी बाइक, पीछे से मंत्री के काफिले ने मार दी टक्कर, फिर मोटरसाइकिल पर सवार गड्ढों के निरीक्षण पर निकल पड़े 2 मिनिस्टर, यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां
- Bihar Voter List Controversy: पप्पू यादव के के बयान पर बीजेपी सांसद का पलटवार, कहा- …इसलिए पुनरीक्षण को लेकर कर रहे विधाव विलाप