Rajasthan News: राजस्थान का बारां में आज नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। जिले में हुए सामूहिक विवाह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में आज हुई इस साधी में हजारों लोग गवाह बने। इस सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए।
आज बारां में एक साथ 2222 वर-वधु हमसफर बने हैं। इनमें से 2111 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिए हैं और 111 जोड़ों ने मुस्लिम निकाह पढ़ा। वर वधु को आशीर्वाद देने ये कांग्रेस के कई नेता बारां पहुंचे।
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए लंदन से टीम भी पहुंची है। इस खास सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पुलिस के आला अधिकारी भी इस पूरे आयोजन की मॉनिटरिंग में जुटे हैं। 2222 जोड़ों का निःशुल्क विवाह सम्मेलन करीब 2000 बीघा बड़ी जमीन में आयोजित किया गया।
इस समारोह में करीब 33 करोड़ के उपहार कन्यादान में दिए जा रहे हैं। करीब 1 करोड़ रुपए दूल्हा-दुल्हन के कपड़े-जूतों और श्रृंगार पर खर्च हुआ है। भोजन पर 7.5 करोड़ और टेंट पर 5 करोड़ का खर्च हुआ है। सीसीटीवी, बिजली, पानी, विवाह समेत अन्य व्यवस्थाओं में 5 करोड़ का खर्चा हुआ है।
इस शादी के लिए 70 हजार रुपए के सोने और चांदी के जेवरात बनवाए गए हैं। इनमें सोने का मांगटीका, मंगलसूत्र और कान के टॉप्स शामिल हैं। वहीं चांदी की पाजेब और बिछिया भी दुल्हन को दी जाएगी। बेड, गद्दा, तकिया, बेडशीट, ट्रॉली बैग, फ्रिज, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, प्रेस, पंखा, कूलर, मिक्सी, कंबल, डिनर सेट के साथ पूरी गृहस्थी के सामान दिए जाने की व्यवस्था है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इनोवेशन सेंटर बनेगी प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, UPIF की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 15 जनवरी को होगा 11वां दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि, 279 मेधावियों को सौंपेंगे पदक और उपाधि
- महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष ने MP के CM से की मुलाकात, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया स्वागत, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- Bhopal crime: सरकारी अधिकारी की गाड़ी से आया बदमाश, ASI के घर चोरी की कोशिश करने पर धराया, 2 साथी फरार
- भूपेश बघेल के निशाने पर कलेक्टर ! भागवत के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का लगाया आरोप