Rajasthan News: धौलपुर के निहालगंज क्षेत्र की सीताराम कॉलोनी में रविवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की डिमांड का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार सीताराम कॉलोनी में एक महिला के आत्महत्या के बारे में सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना देते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
उन्होंने बताया कि महिला स्नेहा पुत्री श्याम सिंह निवासी लहकपुर की शादी 4 वर्ष पूर्व सीताराम कॉलोनी के रहने वाले युवक मनीष के साथ हुई थी। मृतक महिला के पिता श्याम सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के साथ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता श्याम सिंह का कहना है कि 4 साल पूर्व बेटी की शादी की थी। तत्कालीन समय पर हैसियत के मुताबिक बेटी को दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर रहे थे। पिता का आरोप है कि बेटी के साथ मारपीट कर यातनाएं दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया दलाल! कहा- सट्टा और जुए के अड्डों पर कर रहे उगाही…
- RJD का मतलब तेजस्वी यादव, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में Tejaswi को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, लालू ने दिया ये संदेश
- ‘तुम मेरी रखैल…’ कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने बताया शादी का किया था वादा, मुकदमा दर्ज
- भाजपा के राज में उत्तराखंड की पलटी काया, कांग्रेस ने कर दिया था प्रदेश को बर्बाद, सीएम धामी का बड़ा बयान
- मंदिर पर सियासतः राधाकृष्ण मंदिरों को यादवों के अधीन करने की मांग, बीजेपी बोली- कांग्रेस हमेशा समाज को तोड़ने और बांटने का करती है काम