![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में है। इन क्षेत्रों के विस्तार के लिए राज्य सरकार निरंतर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी क्रम में जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि के उपयोग के बाद अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी सहमति दी गई है। यूनिवर्सिटी की स्थापना पर 3 चरणों में 499.86 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/gehlot-1-3.jpg)
भरतपुर में खुलेगा होम्योपैथिक महाविद्यालय
मुख्यमंत्री ने भरतपुर में नवीन होम्योपैथिक महाविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, महाविद्यालय के संचालन के लिए नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।
इस होम्योपैथिक महाविद्यालय का संचालन होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा नवस्थापित आयुष शिक्षण सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा। महाविद्यालय संचालन के लिए 12 शैक्षणिक एवं 18 अशैक्षणिक/चिकित्सकीय/पैरा मेडिकल के पद सृजित होंगे। शैक्षणिक पदों में सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के 6-6 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
अशैक्षणिक/चिकित्सकीय/पैरा मेडिकल में मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट/जूनियर नर्स, नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट एवं लाइब्रेरियन के 1-1 पद, हाउस फिजिशियन एवं नर्सिंग स्टाफ के 2-2 पद तथा लेबोरेट्री टेक्नीशियन एवं लेबोरेट्री असिस्टेंट के 3-3 पद सृजित होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Apple सितंबर 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, लीक हुई ये डिटेल्स
- Video: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय समर्थकों में झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
- Android यूजर्स सावधान! सरकार ने दी साइबर खतरे की चेतावनी, ऐसे बचाएं अपना डिवाइस
- National Games 2025: बदल गया मेडल सेरेमिनी का रूप, विजेताओं के लिए ‘मौली रोबोट’ लाया मेडल
- ‘PM मोदी और CM योगी की…,’ मिल्कीपुर में ‘कमल’ खिलने के बाद चंद्रभानु पासवान ने दिया बयान, जीत पर कही ये बात…