Rajasthan News: बाड़मेर. राजस्थान के लीलसर गांव में हाल ही में एक ही रात में दर्जनों हिरणों के शिकार की खबर आई है. स्थानीय लोगों ने घने पेड़ों के बीच हिरणों के शव देखे और तुरंत वन विभाग और वन्य जीव संरक्षणकर्ताओं को सूचना दी. आक्रोशित ग्रामीण और वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंचकर धरना देने लगे और शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि लीलसर गांव में तालाब के आसपास कई हिरण रहते हैं, और शिकारियों द्वारा कितने हिरण मारे गए इसका पता नहीं चल सका है. मौके पर 10 हिरणों के शव मिले हैं, जिनके पैर रस्सी से बंधे हुए और शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे. सरपंच हीरालाल ने बताया कि अज्ञात शिकारियों द्वारा शिकार किया गया है, और कितने हिरणों की मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि 13 हिरणों के मारे जाने की सूचना मिली है और पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. उपवन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम तैयार है, लेकिन ग्रामीण शवों को उठाने की अनुमति देने को तैयार नहीं हैं.
प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर उच्च अधिकारियों को भेजा है, लेकिन ग्रामीण शिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी और मामले की पूरी तरह से जांच की मांग पर अड़े हुए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें
- ‘तमाम गवाहों और सबूतो को मद्देनजर रखते हुए…’ माता-पिता समेत 6 लोगों की हत्या करने वाले पति-पत्नी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला
- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक समाप्त, आयुक्त अजय सिंह ने कहा- चुनाव के बीच बोर्ड परीक्षा नहीं होगी प्रभावित
- तहसील दफ्तर में एसीबी की दबिश, आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- पेंशनरों के लिए खुशखबरी, साय सरकार ने महंगाई राहत में की बढ़ोतरी
- 8वें वेतन आयोग पर मनोझ झा का बड़ा बयान, RJD सांसद ने इस बात की जताई चिंता