Rajasthan News: त्योहारों के सीजन में शहर में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। देव नगर थाना इलाके की प्रथम पुलिया के पास स्थित रस सागर पेंट शॉप में भयानक आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में पूरी रात लगी और सुबह 6 बजे के बाद ही पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। दुकान में दीपावली के लिए रखा सारा स्टॉक और गोदाम जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

आग बुझाने में 8 घंटे लगे
देव नगर के थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आग की सूचना रात 9:30 बजे मिली। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आग की लपटें बेहद तेज थीं और दुकान में रखे रंग और थिनर जैसे ज्वलनशील रसायनों की वजह से बार-बार आग भड़क रही थी। फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
एयरफोर्स दमकल की मदद में आई
आग पर काबू पाने के लिए शास्त्री नगर, नागोरी गेट और अन्य फायर स्टेशनों से करीब 15-16 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। स्थिति गंभीर होने पर भारतीय वायुसेना की दमकल गाड़ियों की मदद भी ली गई। आठ घंटे तक चले इस अभियान के बाद आग पूरी तरह नियंत्रण में आई।
भीड़ हटाने में पुलिस को पसीना आया
हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। महापौर वनिता सेठ और डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करना और बचाव कार्य में बाधा न आने देना पुलिस के लिए चुनौती बन गया।
आग लगने की वजह की जांच जारी
शुरुआती अनुमान है कि दीपावली के लिए जमा किए गए ज्वलनशील पदार्थों के कारण नुकसान बड़ा हुआ। प्रशासन ने कहा है कि नियमों की अनदेखी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
