Rajasthan News: त्योहारों के सीजन में शहर में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। देव नगर थाना इलाके की प्रथम पुलिया के पास स्थित रस सागर पेंट शॉप में भयानक आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में पूरी रात लगी और सुबह 6 बजे के बाद ही पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। दुकान में दीपावली के लिए रखा सारा स्टॉक और गोदाम जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

आग बुझाने में 8 घंटे लगे
देव नगर के थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आग की सूचना रात 9:30 बजे मिली। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आग की लपटें बेहद तेज थीं और दुकान में रखे रंग और थिनर जैसे ज्वलनशील रसायनों की वजह से बार-बार आग भड़क रही थी। फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
एयरफोर्स दमकल की मदद में आई
आग पर काबू पाने के लिए शास्त्री नगर, नागोरी गेट और अन्य फायर स्टेशनों से करीब 15-16 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। स्थिति गंभीर होने पर भारतीय वायुसेना की दमकल गाड़ियों की मदद भी ली गई। आठ घंटे तक चले इस अभियान के बाद आग पूरी तरह नियंत्रण में आई।
भीड़ हटाने में पुलिस को पसीना आया
हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। महापौर वनिता सेठ और डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करना और बचाव कार्य में बाधा न आने देना पुलिस के लिए चुनौती बन गया।
आग लगने की वजह की जांच जारी
शुरुआती अनुमान है कि दीपावली के लिए जमा किए गए ज्वलनशील पदार्थों के कारण नुकसान बड़ा हुआ। प्रशासन ने कहा है कि नियमों की अनदेखी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- 18 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों की इनकम में बढ़ोत्तरी होने की है संभावना, जानिए अपना राशिफल …
- Bihar Morning News : कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सदस्यता अभियान, राजद कार्यालय में बैठक, न्यू पटना क्लब में दही-चूड़ा भोज, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 18 जनवरी महाकाल आरती: मौनी अमावस्या पर भगवान महाकालेश्वर का विशेष श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- दहेज मृत्यु केस में हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा, पति हुआ दोषमुक्त
- पूर्व मंत्री ने सरकारी बंगले को बनाया ‘मरीज घर’, रुकने से लेकर भोजन और इलाज फ्री, देखने पहुंचे CM डॉ. मोहन

