Rajasthan News: त्योहारों के सीजन में शहर में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। देव नगर थाना इलाके की प्रथम पुलिया के पास स्थित रस सागर पेंट शॉप में भयानक आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में पूरी रात लगी और सुबह 6 बजे के बाद ही पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। दुकान में दीपावली के लिए रखा सारा स्टॉक और गोदाम जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

आग बुझाने में 8 घंटे लगे
देव नगर के थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आग की सूचना रात 9:30 बजे मिली। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आग की लपटें बेहद तेज थीं और दुकान में रखे रंग और थिनर जैसे ज्वलनशील रसायनों की वजह से बार-बार आग भड़क रही थी। फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
एयरफोर्स दमकल की मदद में आई
आग पर काबू पाने के लिए शास्त्री नगर, नागोरी गेट और अन्य फायर स्टेशनों से करीब 15-16 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। स्थिति गंभीर होने पर भारतीय वायुसेना की दमकल गाड़ियों की मदद भी ली गई। आठ घंटे तक चले इस अभियान के बाद आग पूरी तरह नियंत्रण में आई।
भीड़ हटाने में पुलिस को पसीना आया
हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। महापौर वनिता सेठ और डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करना और बचाव कार्य में बाधा न आने देना पुलिस के लिए चुनौती बन गया।
आग लगने की वजह की जांच जारी
शुरुआती अनुमान है कि दीपावली के लिए जमा किए गए ज्वलनशील पदार्थों के कारण नुकसान बड़ा हुआ। प्रशासन ने कहा है कि नियमों की अनदेखी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच रेलवे का सराहनीय कदम, कई स्पेशल ट्रेनें चलायीं,कई के बढ़ाए कोच
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पुतिन के दौरे पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट, दिल्ली से आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली में शुरू हुए नर्सरी एडमिशन, दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर रूट लगने जा रहे 14 एनर्जी स्टेशन, दिल्ली प्रदूषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा
- हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की काटकर लगाई गई आग, महेश दास बोले- बिस्तर पर जलती आग फेंकी
- Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में संसद की तरह बनेगा सेंट्रल हॉल, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
- पटना एयरपोर्ट से दो फर्जी सीबीआई अधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जारी है पूछताछ, तीन लोगों की और तलाश

