Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में गुरुवार सुबह एक कंपनी में भीषण आग लग गई। मगर जब तक फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की लपटों के साथ धुएं का काला गुंबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें फायर विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। भिवाड़ी के इंक बनाने वाली सिगवर्क कंपनी में यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। मगर अभी तक किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं मिली है।

इंक बनाने वाली इस फैक्टरी में आग सुबह करीब 9 बजे लगी थी, जो बहुत तेजी से फैल गई थी। आग फैक्टरी में रखे केमिकल के ड्रम तक आग पहुंच चुकी है, जिस कारण वो एक-एक करके फट रहे हैं। आग बुझाने के लिए अलवर व खैरथल, भिवाड़ी, खुशखेरा, तिजारा, बहरोड़, नीमराना, किशनगढ़ बास, तावडू की दमकलें मौके पर पहुंची है। मगर कंपनी में केमिकल होने के कारण आग काबू में नहीं आ पा रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें