Rajasthan News: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेजन अधिकारी बन कनाडा व यूएस के लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने 30 जून की दोपहर सरस डेयरी रोड स्थित साइबर पार्क की एक बिल्डिंग में संचालित डाटा स्प्रेड नाम का फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश दी थी।
जहां से ठग इंटरनेशनल कॉल के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दे रहे थे। इस मामले में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर आठ आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से से 16 सीपीयू, 20 मॉनिटर 22 हैडफोन, 1 लैपटॉप चार्जर, तीन राउटर केबल, तीन नेट कनेक्टर , 30 माउस और 25 कीबोर्ड जब्त हुए हैं। वहीं इस गिरोह का मास्टरमाइंड पार्थ मौके से फरार हो गया था।
जिसके बाद पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक पार्थ पुत्र जयेश भट्ट को सुरभि अपार्टमेंट मणिनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अब तक कैसे और किन लोगों को अपना शिकार बनाया है इस बारे में पुलिस पार्थ से सारी जानकारी निकलवा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा