Rajasthan News: जयपुर. जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर तृतीय ने फीस लेकर भी शादी के लिए रिश्ता नहीं बताने को सेवादोष करार देते हुए रिद्धि-सिद्दी मैट्रिमोनी डॉट कॉम पर 30 हजार रुपए हर्जाना लगाया है. वहीं, परिवादिया से ली गई फीस 3000 हजार रुपए भी उसे 10% ब्याज सहित लौटाने का निर्देश दिया है.
आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन माथुर व सदस्य सीमा शर्मा ने यह आदेश कल्पना ढेबाना के परिवाद पर दिया. परिवादिया ने अपनी बहन के रिश्ते के लिए विपक्षी मैट्रिमोनी साइट से संपर्क किया और उसे 5 सितंबर 2017 को 3000 रुपए फीस दे दी. विपक्षी ने उसे आश्वस्त किया कि वे एक माह में अविवाहित लड़के का बायोडाटा दे देंगे.
करीब 15 दिन बाद जब उसने विपक्षी से संपर्क किया तो कहा कि अभी अविवाहित लड़के का बायोडाटा नहीं आया है व कुछ दिन बाद वापस संपर्क करने और खुद भी फोन करने के लिए कहा. लेकिन विपक्षी की ओर से कोई संपर्क नहीं किया और वापस फोन करने पर लड़के का बायोडाटा भेजने का पुनः आश्वासन दिया. इस दौरान विपक्षी ने दो बार गलत बायोडेटा भेजा. इसके बाद परिवादिया ने परिवाद दायर किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा