Rajasthan News: शहर के पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा नगर निगम की अनुमति के बिना सड़क खोदने का मामला सामने आया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुद्दे पर सोमवार को भीलवाड़ा के महापौर राकेश पाठक मौके पर पहुंचे और जलदाय विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेईएन) श्रीराम मीणा से जवाब-तलब करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान महापौर ने हाथ जोड़कर और जेईएन के पांव पकड़कर उनसे सड़क खोदने का काम रोकने की अपील की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महापौर की नाराजगी: “जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है”

महापौर राकेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर जलदाय विभाग के जेईएन से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है। सड़कें खोदकर मत छोड़िए। आप लोग सड़क खोदते हो और लोग हमारी गालियां देते हैं। बारिश के मौसम में सड़कें खोदने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना अनुमति सड़क खोदने का कार्य तत्काल रोका जाए।

बिना अनुमति पाइपलाइन कार्य पर विवाद

जलदाय विभाग द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए बिना रोड कटिंग की अनुमति के सड़क खोदी जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद हेमंत शर्मा ने तुरंत काम रुकवा दिया। इसके बाद जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा मौके पर पहुंचे और काम शुरू कराने का दबाव बनाने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद शर्मा ने महापौर राकेश पाठक को मौके पर बुलाया।

महापौर ने जोड़े हाथ, पकड़े पांव

महापौर पाठक ने जेईएन को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्होंने हाथ जोड़कर और उनके पांव पकड़कर अनुरोध किया कि बिना अनुमति के काम न किया जाए। पाठक ने स्पष्ट किया कि जब तक रोड कटिंग की वैध अनुमति नहीं दिखाई जाती, तब तक कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “नियम तोड़कर आप काम करते हैं, लेकिन आमजन की परेशानी का ठीकरा हमारे सिर फूटता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महापौर द्वारा जेईएन के पांव पकड़ने और हाथ जोड़कर अपील करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो ने शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग महापौर की इस भावनात्मक अपील को जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक मान रहे हैं।

पढ़ें ये खबरें