
Rajasthan News: जयपुर. एसीबी ने दो लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार निलम्बित महापौर के पति सुशील गुर्जर, दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों दलालों को जेल भेज दिया गया. आरोपी सुशील गुर्जर का एक दिन का रिमांड और बढ़ाते हुए एसीबी को सौंप दिया.

कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने मीडिया बताया कि मामले में राजेन्द्र नैन को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया गया है. अनुसंधान में जिस किसी की भी भूमिका सामने आएगी, उससे पूछताछ की जाएगी. हालांकि सोमवार रात तक निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी नहीं किया गया था.
तीन दिन बाद अनुसंधान अधिकारी नियुक्त
आरोपियों के अधिवक्ता दीपक चौहान ने रिमांड अवधि बढ़ाने का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि तीन दिन बाद अनुसंधान अधिकारी नियुक्त करना कानून का मजाक है. पूर्व में ली गई रिमांड के दौरान आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ क्यों नहीं की गई.
चल रही पूछताछ
नगर निगम से संबंधित पट्टों की फाइल महापौर घर पर क्यों मंगवाती थीं. घर पर फाइल आने के बाद महापौर पट्टों पर हस्ताक्षर करतीं और महापौर पति रुपए लेकर घर पर ही पीड़ित को पट्टा कैसे जारी करती थीं. नगर निगम में बिलों से संबंधित भुगतान को लेकर कम्प्यूटर में दर्ज एन्ट्री के संबंध में जानकारी, सत्यापन में नगर निगम धिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र