Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा गांव का छात्र रूस में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों के मुताबिक, अजीत सिंह चौधरी रूस के ऊफ़ा शहर स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और पिछले चार दिनों से उसका कोई पता नहीं है।

परिवार का कहना है कि अजीत से आखिरी बार 19 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा। अगली सुबह एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर बताया कि अजीत का मोबाइल और जैकेट ऊफ़ा की एक नदी किनारे लावारिस हालत में मिले हैं। यह सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया।
परिजनों के अनुसार, अजीत शांत और पढ़ाई में होनहार छात्र था, जो किसी विवाद से दूर रहता था। उसका अचानक लापता होना और नदी किनारे सामान मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। अजीत के पिता रूप सिंह चौधरी ने आशंका जताई है कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है या वह किसी साजिश का शिकार हुआ है।
परिवार ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अजीत की तलाश के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पिता रूप सिंह ने कहा कि उनका परिवार बेहद चिंतित है और सरकार से उम्मीद है कि रूस में भारतीय दूतावास स्तर पर जल्द कदम उठाकर अजीत को सुरक्षित ढूंढा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Top News 22 October 2025: लालू परिवार पर फिर कानूनी शिकंजा, राजद को बड़ा झटका, तेजस्वी के करीबी नेता भाजपा में शामिल, प्रत्याशी को मतदाताओं ने घेरा, राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, प्रचार अभियान में जुटी ज्योति सिंह, जीवेश मिश्रा का विवादित बयान, पीएम का बिहार दौरा, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- CG Breaking News : गोवर्धन पूजा से लौट रहे संत समाज की पिकअप वाहन पलटी, महिला-बच्चों समेत 6 घायल, सांसद ने अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
- परदेशीपुरा पुलिस की सख्त कार्रवाई: कुछ घंटों में चाकूबाजी के सभी आरोपी गिरफ्तार, भागने में बदमाशों के टूटे हाथ-पैर
- बस बहुत हुआ अब! मायावती ने दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर उठाए सवाल, UP और MP सरकार से कह दी ये बात…
- होटल के कमरे में लटका मिला मुंगेर का उमेश सिंह, 200 करोड़ की ठगी के मामले में था फरार, पटना पुलिस को मिला सुराग, अब खुलेगा राज