Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा गांव का छात्र रूस में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों के मुताबिक, अजीत सिंह चौधरी रूस के ऊफ़ा शहर स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और पिछले चार दिनों से उसका कोई पता नहीं है।

परिवार का कहना है कि अजीत से आखिरी बार 19 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा। अगली सुबह एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर बताया कि अजीत का मोबाइल और जैकेट ऊफ़ा की एक नदी किनारे लावारिस हालत में मिले हैं। यह सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया।
परिजनों के अनुसार, अजीत शांत और पढ़ाई में होनहार छात्र था, जो किसी विवाद से दूर रहता था। उसका अचानक लापता होना और नदी किनारे सामान मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। अजीत के पिता रूप सिंह चौधरी ने आशंका जताई है कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है या वह किसी साजिश का शिकार हुआ है।
परिवार ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अजीत की तलाश के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पिता रूप सिंह ने कहा कि उनका परिवार बेहद चिंतित है और सरकार से उम्मीद है कि रूस में भारतीय दूतावास स्तर पर जल्द कदम उठाकर अजीत को सुरक्षित ढूंढा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी, दो अपराधी गंभीर रूप से घायल, 3 गिरफ्तार
- पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद निदेशक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताया क्यों उठानी पड़ी यात्रियों को परेशानी
- Asian Para Armwrestling Cup 2025: भारत के श्रीमंत झा ने जीता सिल्वर मेडल, शहीद जवानों को किया समर्पित
- ‘बात निकली है तो दूर तलक जाएगी’, BJP को कांग्रेस नेता का चैलेंज, आपके विधायकों ने वंदे मातरम् गा दिया तो…
- कब से शुरू होगा माघ महीना ? जाने इस माह का महत्व …


