Rajasthan News: कजाखस्तान में हुए एक सड़क हादसे में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नांगल खोड़िया गांव निवासी एमबीबीएस छात्र राहुल यादव (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल साउथ कजाखस्तान मेडिकल एकेडमी में पढ़ाई कर रहा था और इसी साल जून में उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी। शनिवार शाम को उसका शव पैतृक गांव पहुंचा।

जानकारी के अनुसार राहुल 4 सितंबर 2025 को कजाखस्तान गया था। 6 जनवरी को अल्माटी के बाहरी इलाके में यह हादसा उस समय हुआ, जब वह अपने चार दोस्तों के साथ शिमकेंट से अल्माटी जा रहा था। कार दुर्घटना में राजस्थान के करण परमार और ऋषिराज बराइठ समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राहुल यादव और मंजीत सिंह सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान 9 जनवरी की दोपहर राहुल ने दम तोड़ दिया। भारतीय दूतावास की मदद से शव को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की गई। शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे शव दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उसे गांव नांगल खोड़िया ले जाया गया। रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। पिता दीपचंद गुरुग्राम में टैक्सी चालक हैं। इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update : राजा बंगला पहाड़ पर टकराव… जगदलपुर–रावघाट रेल लाइन को लेकर बढ़ती नाराजगी… अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में पार्किंग की कमी… बाघ के मौजूदगी की खबर निकली अफवाह… धान उठाव में सुस्ती बनी खतरा
- CM रेखा गुप्ता वरिष्ठ BJP कार्यकर्ताओं के सम्मान-अभिनंदन में हुईं शामिल, कहा- आपका तप, त्याग और अनुशासन ही BJP की ताकत
- पॉवर सेंटर: बदबूदार फैसला… टेंट वाला… सरकारी चूहे… कलेक्टरों की शामत… और पिघल गए मंत्री जी… – आशीष तिवारी
- हर-हर महादेव की गूंज, ॐ का उच्चारण और भव्य ड्रोन शो… 2 मिनट के वीडियो में पीएम मोदी ने सोमनाथ की दिखाई दिव्यता, आज शौर्य यात्रा में शामिल हुए, देखें वीडियो
- पटना फोरलेन हादसा कंटेनर से टकराई तीन गाड़ियां, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत

