
Rajasthan News: जयपुर. शहर में बिना लाइसेंस चल रही मीट की दुकानों पर हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों की कार्रवाई जारी है. अधिकारियों ने गुरुवार को भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर व नाहरी का नाका सहित 5 जगहों पर संचालित मीट की 50 से अधिक दुकानों की जांच की.

इसमें से अधिकांश दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं मिले. दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित होती हुई मिली. इन सभी दुकानों को 7 दिन में लाइसेंस बनवाने का समय दिया गया है. निर्धारित समय के बाद भी लाइसेंस नहीं लिया गया तो दुकानों को सीज की कार्रवाई की जाएगी. निगम अधिकारियों की टीम सुबह 11 बजे शहर में कार्रवाई के लिए निकली. जैसे ही टीम क्षेत्र में पहुंची तो कई दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए.
घर-दुकान पर बना रखा है स्लाटर हाउस
बीमार पशुओं और सड़ा- गला गंदा मीट बेचने से रोकने के लिए निगम ने शहर में मीट व्यापारियों को चैनपुरा स्थित स्लाटर हाउस से मीट लाकर बेचने का नियम बनाया हुआ है. निगम की लचर व्यवस्था के चलते अवैध मीट व्यापारी घर या दुकान पर ही जानवरों को काट कर बेच रहे हैं. इससे गंदगी फैल रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाेली से पहले दिल्ली सरकार देगी तोहफा, CM रेखा गुप्ता पूरा करेंगी एक और वादा
- BREAKING : सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हाईवे पर किया डिटेन, पिछले 3 घंटे से रुका है उनका काफिला
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी