Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक मालाखेड़ा की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को राहत प्रदान करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करते हुए ब्लॉक में पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे।

उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं अवगत कराई गई समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण की जांच कर उसका नियमानुसार निराकरण करावे तथा इसकी सूचना संबंधित जनप्रतिनिधि को दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं आमजन की परिवेदनाओं के निराकरण के संबंध में दिए गए निर्देशों की अनुपालना नहीं कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है ऐसे में लोकसेवकों का भी दायित्व बनता है कि वह जनता की समस्याओं का सही समय पर निस्तारण करें। उन्होंने विकास अधिकारी पर नाराजगी जाहिर हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो कार्मिक आमजन के कार्यों से बचने के लिए मेडिकल का बहाना बनाते हैं उन सभी को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर उनका मेडिकल अलवर जिला मुख्यालय पर करवाया जाए। 

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लावे ताकि ग्रामीणों को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जावे। खराब ट्रांसफामरों को समयबद्ध रूप से दुरूस्त करावे। उन्होंने क्षेत्र में विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पर आमजन के हित में त्वरित कार्यवाही करें। 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें