Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अचानक ही कल 26 जनवरी को सिविल लाइंस स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब 20 मिनट तक राजे से बातचीत की और फिर वहां से रवाना हो गए।

बता दें कि पिछले महीने भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थीं। मगर भाजपा ने पहली बार विधायक बने शर्मा को चुना। इसके बाद से राजे ने खुद को संगठन से दूर कर लिया। इतना ही नहीं वह 30 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार समारोह में शामिल नहीं हुईं।

मगर 25 जनवरी को जब पीएम मोदी जयपुर दौरे पर आए तो वसुंधरा राजे उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर खड़ी नजर आईं। पीएम से मुलाकात के अगले ही दिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे का वर्तमान सीएम शर्मा से मिलना और करीब 20 मिनट तक बातचीत करना राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ चुका है।

सियासत के जानकारों की मानें तो शर्मा की राजे से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें