Rajasthan News: प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आग्रह पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान को 2 रीजनल पूल से अनावंटित बिजली का कोटा देने निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से हाल ही में नई दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने 24 जून, 2024 को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को पत्र लिखकर राजस्थान को दक्षिण एवं पश्चिम रीजन के अनावंटित पूल से 200-200 मेगावाट (कुल 400 मेगावाट) बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। इस अनावंटित बिजली की आपूर्ति 26 जून से प्रारंभ हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन एवं बिजली की आपूर्ति के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। गत दिनों राजस्थान को छत्तीसगढ़ में फंसा 4 लाख मीट्रिक टन (लगभग 100 रैक्स) कोयले की आपूर्ति का निर्णय भी हुआ था। इस कोयले से प्रदेश के पावर प्लांट्स में कोयले के भंडार बढ़ेंगे और आमजन को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चाकू की नोक पर शराब के लिए पैसे मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल, पुलिस ने निकाला जुलूस
- UP Weather : मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में दृश्यता शून्य, लखनऊ में तापमान 11.8 डिग्री पहुंचा
- RGPV में एक और घोटाला: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर बड़ा घपला, ABVP छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई की मांग
- ACB की बड़ी कार्रवाई, इंद्रावती भवन में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- Rajasthan News: पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने SC-ST कोर्ट में किया आत्मसमर्पण