Rajasthan News: जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के खारिया-मीठापुर में प्राइवेट बस द्वारा पैदल पद यात्रियों के कुचलने से हुई मौतों और इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने जोधपुर के ज़िला कलेक्टर से हादसे की पूरी जानकारी ली तथा मामले की प्रभावी जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देश दिए।
राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जोधपुर कलेक्टर को घायलों का समुचित इलाज कराने और मृतकों की देह को सम्मान जनक़ तरीक़े से उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने प्रदेश के समस्त ज़िला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेलों और धार्मिक पद यात्राओं के लिये व्यापक सुरक्षा व व्यवस्थात्मक प्रबंध सुनिश्चित करें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने ज़िला और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि पद यात्रा मार्ग को प्रत्येक थाने अनुसार प्रबंधित करते हुए यह भी निश्चित करे कि यात्री सड़क के नीचे सुगम कच्चे मार्ग पर ही चलें और उनके हाथों में रेडियम पट्टियां भी बांधे, साथ ही सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों की गति भी निर्धारित करें।
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर जिले में आज शनिवार तड़के एक निजी बस ने जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे जातरुओं के जत्थे को कुचल दिया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा बिलाड़ा थाना क्षेत्र में खारिया-मीठापुर के करीब सुबह 4.30 बजे हुआ।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स