Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रियों की कमेटी ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है। यह कमेटी उपचुनावों के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। नवंबर में, सरकार छोटे जिलों को बरकरार रखने या उन्हें खत्म करने का निर्णय लेगी। कमेटी का मानना है कि जिन जिलों के मापदंड पूरे नहीं होते, उन्हें अन्य जिलों में मिलाया जाना चाहिए।
रिव्यू कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में बने छोटे जिलों को समाप्त करने की सिफारिश की जा सकती है। कमेटी के कई मंत्रियों ने इस संकेत को स्पष्ट किया है। पूर्व आईएएस ललित के पंवार की रिपोर्ट के आधार पर, मंत्रियों ने जिलों की समीक्षा की है। जिन जिलों में जनसंख्या और क्षेत्रफल अधिक हैं और जहां लोगों की सुविधा के लिए जिला होना आवश्यक है, उन्हें बरकरार रखने की सिफारिश होगी।
विधानसभा क्षेत्र जितने छोटे जिलों पर खतरा गहलोत सरकार के समय बनाए गए छोटे जिलों जैसे दूदू, सांचौर, गंगापुर सिटी, शाहपुरा और केकड़ी पर प्रश्न उठे थे। इनमें से कई जिलों का क्षेत्रफल उपखंड जितना ही है। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने भी इन जिलों के निर्माण पर आपत्ति जताई थी। कमेटी के अनुसार, इतने छोटे इलाकों को जिला बनाने से प्रदेश में 200 जिले बन जाएंगे।
कमेटी की अंतिम सिफारिशें पूर्व आईएएस पंवार कमेटी ने जिलों की जरूरत और उनके मापदंडों पर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट के आधार पर मंत्रियों की कमेटी ने अपनी सिफारिशें तैयार की हैं।
दूदू के विवाद के कारण संयोजक बदलना पड़ा रिव्यू कमेटी के पहले संयोजक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा थे, जो दूदू से विधायक हैं। दूदू को जिला बनाने पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे। बैरवा को इस कारण संयोजक पद से हटाकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जिम्मेदारी दी गई, जिससे संकेत मिलता है कि दूदू का विलय हो सकता है।
विरोध और प्रदर्शन छोटे जिलों को खत्म करने के प्रस्ताव के खिलाफ पहले ही गंगापुर सिटी और सांचौर जैसे क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। इस फैसले के चलते आगे भी राजनीतिक विवाद होना तय है।
31 दिसंबर से पहले करना होगा निर्णय सरकार को जिलों के पुनर्गठन और छोटे जिलों के विलय पर फैसला 31 दिसंबर से पहले करना होगा, क्योंकि इसके बाद नई प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण और सीमाओं में बदलाव पर रोक लग जाएगी। पहले 1 जुलाई से सीमाएं फ्रीज होनी थीं, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध पर इसे 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया था।
पढ़ें ये खबरें भी
- कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढे पर बोए गेंहूः आरोप- गड्ढों में फंसकर वाहन चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार
- Gud ki Barfi: ठंड में बनाएं मूंगफली और गुड़ की बर्फी, खाने में स्वादिष्ट और लाभदायक…
- IED की चपेट में आया जवान, एरिया डॉमिनेशन के लिए निकला था डीआरजी का बल…
- यूपी उपचुनाव में नतीजे से सपा-बीजेपी को मिले कई सबक, पढ़िए ये रिपोर्ट…
- युवती से एकतरफा प्यार में पागल युवकों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे की चाकू मारकर की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने रातभर काटा बवाल…