Rajasthan News: राजस्थान में दूध की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान हुआ है. बढ़ी हुई कीमतें 11 अगस्त से लागू होंगी. राजस्थान में सरस ब्रांड का दूध 2 रुपये लीटर महंगा हो गया है. जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दामों में इजाफा करने का ऐलान किया है.
वर्तमान में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. लेकिन अब दूध के सभी ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. बढ़ी हुई कीमतें 11 अगस्त की शाम से लागू होगी.
दूध की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब सरस टोंड (नीला) 52 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए, गोल्ड 66 रुपए और डीटीएम 44 रुपए प्रति लीटर मिलने लगेगा.
दूध की कीमत में बढ़ोतरी के साथ-साथ डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी 3 फीसदी बढ़ाया है. वर्तमान में 1.50 रुपए प्रति लीटर कमिशन मिलता है. जो बढ़कर अब 1.56 रुपए प्रति लीटर कमिशन मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…