Rajasthan News: बारां जिले के कवाई में ल्हासी नदी में से रेत निकालते खदान ढ़ह गई। इस घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर घायल हो गया।
आनन-फानन में खदान के आस-पास मौजूद लोगो ने दोनों मजदूरों को कवाई अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया अन्य घायल को गंभीर अवस्था में शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल रेफर किया।
बता दें कि जिले में कई स्थानों में अवैध रुप से रेत का खनन किया जा रहा है। वहीं विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
अटरू डीएसपी साेजीलाल मीणा के अनुसार कवाई थानाक्षेत्र के टांचा गांव में नदी किनारे रेत निकालते समय उसका किनारा ढ़ह गया, जिससे दो मजदूर रेत में दब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद महेंद्र (22) पुत्र बाबूलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे मजदूर लोकेश जागिंड़ (32) को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में बारां रेफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी