Rajasthan News: राजस्थान का खान एवं भूविज्ञान विभाग इस साल राजस्व वसूली का नया रिकॉर्ड बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि 16 जुलाई तक विभाग ने 2504 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रहित कर लिया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 125 करोड़ रुपये अधिक है। सोमवार को विभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक में उन्होंने फील्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविकान्त ने कहा कि राजस्व वसूली में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और पुराने बकाये की वसूली के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यवाही के दौरान लगाई गई शास्ति की राशि भी अनिवार्य रूप से वसूल की जाए।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सरकार ने डीएमएफटी (जिला खनिज न्यास निधि) के नए नियम जारी किए हैं। राज्य और केंद्र सरकार इसकी कार्यान्वयन को लेकर गंभीर है। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को जिला कलेक्टरों से समन्वय कर प्रतिनिधियों का मनोनयन कराने और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ समिति की बैठक कर कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए श्री रविकान्त ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। निदेशक माइंस दीपक तंवर ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष राजस्व वसूली के लक्ष्यों में उल्लेखनीय वृद्धि की है। पिछले साल की तुलना में 124.82 करोड़ रुपये अधिक राजस्व अर्जित किया गया है, लेकिन इसे और तेज करने की जरूरत है।
अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर ने हरियालो राजस्थान की प्रगति की जानकारी दी, जबकि सह-नोडल अधिकारी एमओयू संजय सक्सैना ने राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेटा, एमपी मीणा, वाईएस सहवाल, वित्तीय सलाहकार गिरिश कछारा, एसएमई एनएस शक्तावत, ओपी काबरा, सुनील शर्मा, सतीश आर्य, जय गुरुबख्सानी, भीम सिंह, ओएसडी श्रीकृष्ण शर्मा, एसजी सचिवालय सुनील वर्मा सहित उदयपुर मुख्यालय और फील्ड के एसएमई, एमई, और एएमई स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
पढ़ें ये खबरें
- खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : राजधानी के रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड में छापेमारी, 1985 किलो पनीर और एनालॉग Cheese जब्त
- बेगूसराय में खूनी विवाद, कुख्यात अपराधी हरेराम पासवान की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर भी हमला
- बाबा महाकाल की निकली दूसरी सवारी, सीएम डॉ मोहन यादव हुए शामिल, बजाया झांझ
- प्रतिबंध के बाद भी नहीं मान रहे सैलानी: दिगंबर, अमरगढ़ समेत कई झरनो में प्रशासन की सख्ती, दो दिनों में प्रशासन ने पर्यटकों पर की कार्रवाई
- कांग्रेस नेता के निर्माणाधीन मकान पर वन विभाग की कार्रवाई, बदले की भावना का लगाया आरोप