Rajasthan News: राज्य का माइंस विभाग राजस्व अर्जन में इस साल नया रेकार्ड कायम करने जा रहा है। शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम आनन्दी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिषत ग्रोथ के साथ राज्य सरकार को 1977 करोड़ 26 लाख रुपए का राजस्व जमा हो गया हैं।
गत वित्तीय वर्ष के पहले त्रैमास में 1746 करोड़ 55 लाख रुपए का राजस्व अर्जित हुआ था। एसएमई कार्यालयों में जयपुर त्रैमासिक लक्ष्यों की तुलना में 112.37 प्रतिषत लक्ष्य अर्जित कर प्रदेष में पहले पायदान पर पहुंच गया है। भीलवाड़ा और भरतपुर एसएमई कार्यालय दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
खान सचिव आनन्दी ने बताया कि सरकारी राजस्व की छीजत रोकने, राजस्व बढ़ाने के लिए विभागीय मोनेटरिंग व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित समीक्षा के परिणाम स्वरुप उल्लेखनीय सफलता मिली है। मिनरल ब्लॉकों की ई-नीलामी, अवैध खननदगतिविधियों पर कार्यवाही में तेजी, नियमित मॉनिटरिंग, दिशा-निर्देषों के क्रियान्वयन व आपसी समझ व समन्वय से लक्ष्यों से अधिक राजस्व अर्जित किया जा सका है।
निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में पहली तिमाही में 1561 करोड़़ 04 लाख रु., 2023-24 में 1746 करोड़ 55 लाख रु. का राजस्व अर्जित किया गया था जो वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 13 प्रतिषत विकास के साथ बढ़कर 1977 करोड़ 26 लाख रुपए हो गया है। यह पहली तिमाही में राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड भी है। सीमित संसाधनों के बावजूद विभाग द्वारा राजस्व बढ़ोतरी के बेहतरीन परिणाम मिले हैं। निदेशक ने बताया कि समन्वित व समग्र प्रयासों से खान विभाग द्वारा राजस्व वसूली के प्रयासों मेें तेजी लाई गई है। विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसके सकारात्मक प्रभाव आने लगे हैं।
अप्रेल से जून तिमाही में एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत की टीम ने 203 करोड़ राजस्व वसूली के लक्ष्य के विरुद्ध 228 करोड़ 12 लाख की राजस्व वसूली कर 112.37 प्रतिषत उपलब्धि हासिल की है। सर्वाधिक 446 करोड़ 33 लाख की एमई भीलवाड़ा व एमई राजसमंद द्वितीय ने 238 करोड़ 52 लाख की वसूली की है। जयपुर, अलवर, झुन्झुनू, टोंक, कोटपुतली, दौसा, मकराना, सिरोही, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरु, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बिजोलिया, राजसमंद द्धितीय, बूंदी प्रथम, रामगंजमण्डी, झालावाड़ बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर कार्यालयों ने लक्ष्यों के विरुद्ध शतप्रतिषत से भी अधिक राजस्व अर्जित किया है।
फैक्ट फाइल
2022-23—-1561.04 करोड़ रुपए
2023-24—-1746.55 करोड़ रुपए
2024-25—-1977.26 करोड़ रुपए
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भाजपा नेता का हत्यारा गिरफ्तार, 14 महीने से फरार चल रहे आरोपी को STF ने दबोचा, दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या
- मोहम्मद जुबैर पर भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप, दो अन्य धाराएं जुड़ी
- MP में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से गैंगरेप: बंधक बनाकर दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, ड्राइवर और जीजा गिरफ्तार, 2 फरार
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…