Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और नए चिकित्सा संस्थानों की स्थापना के लिए बड़ा कदम उठाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए बताया कि राज्य में 25,000 पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है, जबकि 26,501 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। साथ ही, 129 एफआरयू (First Referral Unit) को सक्रिय कर दिया गया है।

“मा योजना” के तहत बजट ₹3,200 करोड़ तक बढ़ाया
राज्य सरकार ने “मा योजना” के तहत बजट बढ़ाकर ₹3,200 करोड़ कर दिया है, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के लिए भी बजट बढ़ाकर ₹2,111 करोड़ किया गया है। इसके अलावा, 11,655 स्वास्थ्य केंद्रों को ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ का दर्जा दिया गया है, और अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी योजना लागू करने की तैयारी की जा रही है, जिससे मरीज किसी भी राज्य में इलाज करा सकेंगे।
नए मेडिकल कॉलेजों के लिए ₹16,276 करोड़ का निवेश
राजस्थान सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के विस्तार के लिए ₹16,276 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। साथ ही, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) को एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में बदलने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए ₹700 करोड़ का बजट तय किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा विस्तार
- एसएमएस अस्पताल में 4,000 नए बेड की सुविधा जोड़ी गई।
- ट्रॉमा सेंटर और सुपर स्पेशियलिटी विभागों का होगा विस्तार।
- “मा योजना” के तहत प्रतिदिन 8,200 मरीजों को मिल रहा है लाभ।
नई सरकार की तेज रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच वर्षों में 27,490 भर्तियां की थीं, जबकि मौजूदा सरकार ने महज एक साल में लगभग उतनी ही नियुक्तियां पूरी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सूर्य की तरह बिना किसी भेदभाव के सब तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़ें ये खबरें
- कुट्टू का आटा बेचने वाले सावधान! जरा सी गलती और पड़ सकते हैं लेने के देने, नवरात्र और त्योहारों को देखते हुए प्रदेश में होने वाला है ये काम
- संपत्ति और पैसे की लालच में इंसानियत शर्मसार : दहेज प्रताड़ना में हत्या का प्रयास, पति अविनाश अग्रवाल और सास-ससुर ने चलती ट्रेन पर पीटा, पीड़िता ने पूरे अग्रवाल परिवार के विरुद्ध दर्ज कराई FIR
- हर विधानसभा सीट से गो माता के नाम पर निर्दलीय उम्मीदवार, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले, गोरक्षक होती तो कत्लखाने क्यों बढ़ते?
- Rajasthan News: राजस्थान को केंद्र से 1121 करोड़ की सौगात, शहरी विकास और शिक्षा पर होगा खर्च, सीएम ने कहा…
- Bihar Top News 12 September 2025: NDA का 225 सीटें जीतने का दावा, पीएम मोदी को दिया चैलेंज, मंत्री की गाड़ी को घेरा, नेता की भविष्यवाणी, भारत में नेपाल के कैदी, बिहार में शुरू होगी तेजस्वी की यात्रा, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…