Rajasthan News: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस में लौटे महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, वैसे ही अब भाजपा छोड़कर वापस कांग्रेस में जा रहे हैं।

रविवार को सीकर के श्रीमाधोपुर दौरे पर पहुंचे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीन दिवसीय योग्यजन शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य विशेष योग्यजनों को आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसे शिविरों से जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
मालवीय की वापसी पर मंत्री का तंज
मीडिया से बातचीत में मंत्री खर्रा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय की कांग्रेस वापसी पर कहा कि जब वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, तब भी उन्होंने यही कहा था कि वहां दम घुट रहा है और मान-सम्मान नहीं मिल रहा। भाजपा में आने के बाद पार्टी ने उन्हें पूरा सम्मान दिया और बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। यह जनता और मतदाताओं का फैसला है कि वे किसे चुनते हैं। अब यदि वह इसका दोष भाजपा पर डालना चाहते हैं, तो यह उनकी अपनी मर्जी है। जैसे वह कांग्रेस से भाजपा में आए थे, वैसे ही अब भाजपा से कांग्रेस में लौट रहे हैं।
SIR को लेकर कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस द्वारा SIR को लेकर लगातार सवाल उठाए जाने पर मंत्री खर्रा ने कहा कि देश में SIR का काम पहली बार नहीं हो रहा है। इस प्रक्रिया के तहत जिन लोगों का निधन हो चुका है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। वहीं जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह दर्ज हैं, उन्हें भी सूची से हटाया जा रहा है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर इससे किसी को तकलीफ हो रही है और उनके वोट बैंक पर असर पड़ रहा है, तो इसका इलाज भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद किसी वैद्य या हकीम के पास भी इस दर्द का कोई इलाज नहीं होगा।
पढ़ें ये खबरें
- आरएलएम में टूट की खबरों पर विराम: विधायक आलोक सिंह बोले- पार्टी पूरी तरह से एकजुट, दही-चूड़ा भोज में दिखी समरसता
- IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने इंदौर वनडे में 41 रन से जीता मुकाबला, भारत में पहली बार वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, बेकार गया कोहली का शतक
- MP IAS TRANSFER: नए साल में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 25 अफसरों का तबादला, इंदौर नगर निगम कमिश्नर हटाए गए, देखें लिस्ट
- हाईकोर्ट ने खारिज की पिता की कस्टडी याचिका, कहा – बेटे को सौतेली मां से मां जैसा प्यार मिलने की कोई गारंटी नहीं, जानिए पूरा मामला…
- ‘बहुत ही खराब हालत में हैं’, पत्नी ने बताया जेल में कैसे कट रहे सोनम वांगचुक के दिन; जेल के अनुभवों पर लिख रहे हैं किताब

