
Rajasthan News: पाली शहर में समस्याओं को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और भाजपा के पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सर्किट हाउस का है, जहां सोमनानी ने पाली शहर की सीवरेज, गंदगी और नगर निगम में कामकाज ठप होने की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने उन्हें नकारात्मकता फैलाने की बात कहकर चुप रहने को कहा। इससे गुस्सा होकर सोमनानी बैठक छोड़कर चले गए।

समस्याएं उठाने पर मंत्री भड़के
पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने मंत्री से कहा कि पाली में सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और नगर निगम में कोई काम नहीं हो रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण फाइलें लंबित हैं। इस पर मंत्री ने कहा, मैं पांच बार पाली आ चुका हूं। खुद सकारात्मक रहेंगे तो अधिकारी भी काम करेंगे। फालतू की बातें मत करो।
पाली की खस्ताहाल स्थिति
पाली को नगर निगम का दर्जा तो मिल गया, लेकिन शहर की समस्याएं जस की तस हैं।
- सीवरेज की समस्या: सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों और घरों तक पहुंच रहा है।
- विकास कार्य ठप: नगर निगम में वित्तीय समस्याएं, फाइलों की लंबित स्थिति, और दलाल प्रथा जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।
- स्थानीय नाराजगी: कई वार्डवासी बार-बार शिकायत करने के बावजूद समाधान न मिलने से नाराज हैं।
सोमनानी का पलटवार
पूर्व पार्षद ने मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि जनता की समस्याओं को नकारात्मकता कहने से समाधान नहीं होगा। उन्होंने यह मुद्दा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।
शहरवासियों की प्रतिक्रिया
शहर के रामदेव रोड और हाउसिंग बोर्ड इलाके के निवासी सीवरेज के कारण बढ़ती दुर्गंध और गंदगी से परेशान हैं। उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।
पढ़ें ये खबरें
- राज ठाकरे के ‘मां गंगा’ वाले बयान का UP में विरोध: सपा विधायक ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार
- Donald Trump: अमेरिकी अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जोर का झटका, इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला
- लव मैरिज से नाराज पिता और भाई ने गला दबाकर ली युवती की जान, ऑनर किलिंग में 2 अरेस्ट
- Meta vs Google: बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर बढ़ी तकरार, Age verification की जिम्मेदारी किसकी?
- IIT पटना में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप, अपने साथ कई कागजात ले गई टीम, जानें पूरा मामला?