Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने विद्युत, पेयजल आदि से संबंधित परिवेदनाएं मंत्री को सौंपी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण हेतु दूरभाष से निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन को निरन्तर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल सके इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है। मंत्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के जनकल्याण हेतु पारदर्शिता व निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आमजन के काम किसी भी सूरत में नहीं रूकें, आमजन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सड़क का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को अलवर ग्रामीण के नटनी का बारा से बारा भड़कोल तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर ग्रामीण सहित पूरे प्रदेश में सड़कों का जो जाल बिछाया है वह ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सड़कों के इन निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में निश्चित तौर पर विकास के द्वार खुलेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Hair care tips: आप भी बालों में लगते हैं गर्म तेल, तो जान लें इसके बड़े नुकसान
- ‘श्रद्धालुओं से ज्यादा VVIP मेहमानों को…’, महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप…
- MP TOP NEWS TODAY: मन की बात में रातापानी टाइगर रिजर्व की चर्चा, बीच सड़क केमिकल रिसाव, सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, अय्याश सरपंच पति को BJP का नोटिस, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- AAP Star Campaigners List: ‘आप’ के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, केजरीवाल, CM आतिशी समेत 40 दिग्गज भरेंगे हुंकार, टिकट नहीं मिलने वालों को भी मिली जगह, चौंका रहा ये नाम
- खबर का असर: रेप के आरोपों में घिरे सरपंच पति को बीजेपी का कारण बताओ नोटिस, BJP नेत्री ने दुष्कर्म कर अबॉर्शन का लगाया था आरोप