Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने इस्तीफे वाली बात पर बुरी तरह से फंस चुके हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं आज मंत्री मीणा ने अपने इस्तीफे के सवाल पर संस्कृत के तीन शब्द कहकर बातों को टाल गए।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोणी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कन्हैया लाल मीणा के हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। जब 4 जून को घोषित हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम में कन्हैयालाल की हार हुई तो और किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की मांग होने लगी।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जरूरी नहीं है, सरकार में रहकर काम किया जाए। जब सरकार से बाहर था। तब 26 लाख बच्चे रीट पेपर में बैठे, मैंने रीट का पेपर निरस्त कराया था। अगर सरकार में होता, तो मैं निरस्त नहीं करा पाता।
इस्तीफे की मांग के बीच रविवार को उन्होंने कहा था कि वह राजस्थान के कृषि मंत्री हैं और प्रदेश को कृषि क्षेत्र में आगे ले जाने की वह पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि 4 जून के बाद से किरोड़ी लाल मीणा विभाग जाना छोड़ चुके हैं। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी भी छोड़ दी है।
जब उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने संस्कृत के 3 शब्द बोलकर बातों को टाल दिया। उन्होंने कहा, “मौनं स्वीकृति लक्षणम्”। वहीं, सचिवालय जाने के सवाल पर मंत्री बोले- आज छुट्टी है, कल देखेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली में छात्रों को फ्री बस की मिलेगी सुविधा: चुनाव से पहले AAP का बड़ा ऐलान, केजरीवाल ने बीजेपी पर पूर्वांचल विरोधी का लगाया आरोप
- इंदौर में मांझे से छात्र की मौत का मामला: DCP ने टीआई पर लगाया पांच हजार का जुर्माना, केस में बरती थी लापरवाही
- Bihar News: 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, सोशल मीडिया पर की दोस्ती और फिर 4 दोस्तों ने…
- नगर पालिका में बिना टेंडर के हो रहा लाखों का काम, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बंदरबांट का आरोप, तो सचिव ने कहा पालिका अध्यक्ष निजी खर्च से करेंगी भुगतान…
- UP में भ्रष्ट है कानून व्यवस्था! कंपनी मालिक ने बेटे-पिता को बंधक बनाकर पीटा, SSP से की न्याय मांग, चौकी ने उल्टा ठोंक दिया मुकदमा