Rajasthan News: जयपुर में शुक्रवार देर रात कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अचानक सड़कों पर उतर आए। पौने 1 बजे उन्होंने झोटवाड़ा क्षेत्र की कई सड़कों का निरीक्षण किया और मौके पर ही दुरुस्ती का काम शुरू करवाया।

किन-किन जगहों पर पहुंचे
राठौड़ ने कालवाड़ रोड, गोविंदपुरा-होथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास में चल रहे सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। कई जगह उन्होंने खुद गड्ढे भरवाए और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
जनता से किया वादा निभाया
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि झोटवाड़ा का विकास 24×7 उनकी प्राथमिकता है और जनता से किया वादा पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तेज रफ्तार से चल रहा है और गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
प्रचार नहीं, काम की नीयत
कैबिनेट मंत्री ने साफ किया कि वे प्रचार के लिए सड़क पर नहीं निकले, बल्कि जनता की समस्याएं सुलझाने के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से जो परेशानियां चली आ रही थीं, उनका अब समाधान हो रहा है। बारिश के दिनों में जहां सड़कों पर पानी भर जाता था, वहां अब हालात सुधर रहे हैं।
सड़क के साथ ड्रेनेज पर जोर
मंत्री ने कहा कि मजबूत ड्रेनेज सिस्टम के बिना टिकाऊ सड़कें संभव नहीं हैं। इसलिए सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज पर भी समान रूप से काम किया जा रहा है। उन्होंने पैचवर्क और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दिए और भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में झोटवाड़ा की सड़कें और बेहतर नजर आएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG Crime News : 45 साल के शख्स ने 8 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, घुमाने के बहाने घर ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
- IND vs PAK Live Streaming: फ्री में मोबाइल पर ऐसे दिखेगा लाइव मैच, ये ट्रिक आपको पता नहीं होगी
- नेपाल और फ्रांस के बाद अब इंग्लैंड में बवालः लंदन की सड़कों पर 1 लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी उतरे, जानें इस प्रदर्शन की वजह क्या है?
- बड़ी खबरः प्रॉपर्टी ब्रोकर का 4 युवतियों ने किया अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती, कार पलटने पर पीड़ित उनके चंगुल से भागा, 6 आरोपी गिरफ्तार
- Vintage Saree Photo Trend: Ghibli और 3D मॉडल के बाद छाया 90’s मूड वाला विंटेज साड़ी फोटो ट्रेंड