Rajasthan News: जयपुर में शुक्रवार देर रात कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अचानक सड़कों पर उतर आए। पौने 1 बजे उन्होंने झोटवाड़ा क्षेत्र की कई सड़कों का निरीक्षण किया और मौके पर ही दुरुस्ती का काम शुरू करवाया।

किन-किन जगहों पर पहुंचे
राठौड़ ने कालवाड़ रोड, गोविंदपुरा-होथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास में चल रहे सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। कई जगह उन्होंने खुद गड्ढे भरवाए और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
जनता से किया वादा निभाया
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि झोटवाड़ा का विकास 24×7 उनकी प्राथमिकता है और जनता से किया वादा पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तेज रफ्तार से चल रहा है और गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
प्रचार नहीं, काम की नीयत
कैबिनेट मंत्री ने साफ किया कि वे प्रचार के लिए सड़क पर नहीं निकले, बल्कि जनता की समस्याएं सुलझाने के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से जो परेशानियां चली आ रही थीं, उनका अब समाधान हो रहा है। बारिश के दिनों में जहां सड़कों पर पानी भर जाता था, वहां अब हालात सुधर रहे हैं।
सड़क के साथ ड्रेनेज पर जोर
मंत्री ने कहा कि मजबूत ड्रेनेज सिस्टम के बिना टिकाऊ सड़कें संभव नहीं हैं। इसलिए सड़क निर्माण के साथ ड्रेनेज पर भी समान रूप से काम किया जा रहा है। उन्होंने पैचवर्क और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दिए और भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में झोटवाड़ा की सड़कें और बेहतर नजर आएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का समापन, मावली माता की डोली विदाई में उमड़ा जनसैलाब
- कफ सिरप कांड: SIT आज पहुंचेगी तमिलनाडु, दवा कंपनी पर शिकंजा; नागपुर में बच्चों के इलाज के बारे में रिपोर्ट लेगी टीम, NHRC ने लिया संज्ञान
- सरकार ने घटाया टैक्स, लेकिन होटल बिल क्यों नहीं हुआ सस्ता ? जानिए असली वजह …
- झारखंड के प्रसिद्ध बाघचंडी मंदिर में तोड़फोड़, त्रिशूल उखाड़ा : पकड़ा गया मुस्लिम आरोपी तो परिवार बोला – ‘मानसिक संतुलन हिला हुआ…’
- दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना तटीकरण परियोजना में जमीन गंवाने वाले सैकड़ों किसानों को दी राहत, बढ़ाई मुआवजा राशि, ब्याज सहित भुगतान का आदेश