Rajasthan News: भीलवाड़ा में 14 साल की मासूम को कोयला भट्टी में जलाने का मामले सामने आया है। पुलिस इस मामले में दुष्कर्म के एंगल से भी जांच कर रही है। साथ ही 3 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद से जिले में तनाव का माहौल है। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना का है। परिजनों के अनुसार उनकी बेटी बकरी चराने गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच एक खेत में कोयले की भट्टी जलती हुई दिखाई दी।

भट्टी के नजदीक जाकर देखा तो उसमें शव के जलने की दुर्गंध आ रही थी। अंदर देखा तो नाबालिग का शव जल रहा था। उसके चांदी के कड़ों और जूतों से परिवार ने पहचान की और पुलिस की मदद मांगी।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वारदात को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। तनाव की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें