Rajasthan News: कोटा से लापता कोचिंग छात्रा चेन्नई में मिली है। पुलिस छात्रा को चेन्नई से कोटा लेकर आई। 15 साल की कोचिंग छात्रा कोचिंग जाने को कहकर निकली थी और 10 जून से वह लापता चल रही थी। जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी तब पीजी मालिक ने उसकी रिपोर्ट कोटा शहर के महावीर नगर थाने में दर्ज करवाई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चेन्नई में छात्रा मिली।
कोटा शहर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन के अनुसार लापता होने की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उसकी लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। उसकी लोकेशन पुलिस को कोटा स्टेशन पर मिली। वहां सीसीटीवी फुटेज में छात्रा नजर आई पुलिस को संपर्क क्रांति ट्रेन से सूरत जाने की जानकारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली।
पुलिस ने गुजरात के सूरत में छात्रा की तलाश की। इसके बाद मुंबई पहुंचने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पर भी पहुंची। 14 जून को चेन्नई के परियामेठ कस्बे से छात्रा को पुलिस ने दस्तयाब किया। छात्रा की काउंसलिंग की गई। बाद में उसे कोटा लाया लाकर बाल कल्याण समिति के सामने उसे पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मारवाड़ की रहने वाली है। पिछले 2 महीने से वह महावीर नगर थर्ड इलाके में एक पीजी में रह रही थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भाजपा ने कबीरधाम जिला में की मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, जानिए किस महिला को मिली कवर्धा शहर की जिम्मेदार…
- ओडिशा में दबाव के कारण बारिश जारी, धान के नुकसान के लिए मुआवजे देगी सरकार
- अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाश गिरफ्तार: 40 से अधिक मामले दर्ज, 2 साल पहले ही जेल से छूटा था आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी : न सात फेरे हुए, न बैंड बाजा बजा और न ही कोई मंत्रोच्चार, संविधान की शपथ लेकर एक दूजे के हुए प्रेमी जोड़े
- Gardening Hacks: सब्जियों की बागवानी, किचिन गार्डन में ये सब्जियां करती है जल्दी ग्रोथ…