Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इन दिनों महिलाओं को लेकर दिए गए बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जोधपुर पहुंचे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोमवार (15 सितंबर) को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने खिलाफ दर्ज पुराने मामलों पर प्रतिक्रिया दी बल्कि ओसियां विधायक भैराराम सियोल के बयान का समर्थन भी किया।

कोर्ट ने किया बरी
भाटी पर छात्र राजनीति के दौरान (2019-2022) कई मामले दर्ज किए गए थे। सोमवार को इन मामलों की सुनवाई थी। अदालत ने सबूतों के अभाव में उन्हें दोषमुक्त कर दिया। इसके बाद भाटी ने कहा कि उन्हें हमेशा न्यायपालिका पर भरोसा था और कोर्ट के फैसले से सच की जीत हुई है।
महिलाओं पर दिए बयान का समर्थन
ओसियां से भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने हाल ही में कहा था कि तीन-तीन बच्चों की मां भी भागकर विवाह कर रही हैं। ऐसी घटनाओं से समाज, संस्कृति और परिवार की नींव कमजोर हो रही है। माता-पिता और परिजन दुखी होकर मेरे पास आते हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाटी ने कहा कि यह वाकई बड़ी विडंबना है। किस तरह से लड़कियां और शादीशुदा महिलाएं घर छोड़कर चली जाती हैं, इसका असर परिवार और खासकर माता-पिता पर गहरा पड़ता है। भाटी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की जरूरत है।
राजनीति में बयानबाजी पर टिप्पणी
हाल ही में विधानसभा में वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी। इस पर भाटी ने कहा कि राजस्थान की राजनीति कभी इतनी निम्न स्तर की नहीं रही। नेताओं को संयम रखना चाहिए और व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए।
विधानसभा में कैमरे लगाने पर राय
विधानसभा में कैमरे लगाने के मुद्दे पर भाटी ने साफ कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी कैमरे लगे हैं और आगे और कैमरे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता को विधानसभा की कार्यवाही सीधे देखने का अधिकार मिलना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- किसान की बेटी बनी DSP: हरवार गांव की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम, सरकारी स्कूल और कॉलेज से हासिल की थी शिक्षा
- तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता से मांगा ये बड़ा तोहफा, खुले मंच से कहा- अब बहुत कम समय बचा है…
- Odisha News: कांग्रेस का ‘वोट चोर’ हस्ताक्षर अभियान पूरा, 12 लाख से अधिक हस्ताक्षर AICC को भेजे जाएंगे…
- सकटी में गरजे योगी, कहा- जिन लोगों का अतीत काला है उन लोगों पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं
- CG Accident News : केप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही छात्र की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
