Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इन दिनों महिलाओं को लेकर दिए गए बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जोधपुर पहुंचे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोमवार (15 सितंबर) को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने खिलाफ दर्ज पुराने मामलों पर प्रतिक्रिया दी बल्कि ओसियां विधायक भैराराम सियोल के बयान का समर्थन भी किया।

कोर्ट ने किया बरी
भाटी पर छात्र राजनीति के दौरान (2019-2022) कई मामले दर्ज किए गए थे। सोमवार को इन मामलों की सुनवाई थी। अदालत ने सबूतों के अभाव में उन्हें दोषमुक्त कर दिया। इसके बाद भाटी ने कहा कि उन्हें हमेशा न्यायपालिका पर भरोसा था और कोर्ट के फैसले से सच की जीत हुई है।
महिलाओं पर दिए बयान का समर्थन
ओसियां से भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने हाल ही में कहा था कि तीन-तीन बच्चों की मां भी भागकर विवाह कर रही हैं। ऐसी घटनाओं से समाज, संस्कृति और परिवार की नींव कमजोर हो रही है। माता-पिता और परिजन दुखी होकर मेरे पास आते हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाटी ने कहा कि यह वाकई बड़ी विडंबना है। किस तरह से लड़कियां और शादीशुदा महिलाएं घर छोड़कर चली जाती हैं, इसका असर परिवार और खासकर माता-पिता पर गहरा पड़ता है। भाटी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की जरूरत है।
राजनीति में बयानबाजी पर टिप्पणी
हाल ही में विधानसभा में वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी। इस पर भाटी ने कहा कि राजस्थान की राजनीति कभी इतनी निम्न स्तर की नहीं रही। नेताओं को संयम रखना चाहिए और व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए।
विधानसभा में कैमरे लगाने पर राय
विधानसभा में कैमरे लगाने के मुद्दे पर भाटी ने साफ कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी कैमरे लगे हैं और आगे और कैमरे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता को विधानसभा की कार्यवाही सीधे देखने का अधिकार मिलना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- UP सरकार को झटका! 72 जिलों के DM और SDM के तबादले पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, जानिए आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला…
- छिंदवाड़ा में किडनी फेल्योर से एक और मौत: डेढ़ साल की मासूम ने नागपुर में तोड़ा दम, आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी से कराया था इलाज, मृतकों की संख्या पहुंची 15
- CG News : सेंट्रल जेल का कैदी अस्पताल से पुलिस को चमका देकर फरार, हत्या मामले में काट रहा था सजा
- आज बाजार में आई तेजी, 300 अंक उछला सेंसेक्स: मेटल-फार्मा की रफ्तार बढ़ी, लेकिन विदेशी निवेशक क्यों कर रहे हैं किनारा ?
- अरविंद केजरीवाल को मिला नया बंगला, केंद्र ने दिया टाइप-7 बंगला, अब यहां होगा AAP के मुखिया का ठिकाना