Rajasthan News: जोधपुर/नाथद्वारा. राजस्थान के नाथद्वारा से भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने वक्फ कानून और महाराणा सांगा पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वक्फ कानून देश की संसद द्वारा पारित कानून है और यह मुस्लिम समुदाय के हित में लाया गया है, जिसे सभी नागरिकों को मानना होगा. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की महाराणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसे बयान जानबूझकर विवाद खड़ा करने के लिए दिए जा रहे हैं.

“मुस्लिमों के हित में है वक्फ कानून”
विश्वराज सिंह ने वक्फ कानून को लेकर कहा, “यह कानून संसद में देर रात तक चली बहस और चर्चाओं के बाद पारित किया गया. कानून बनाने की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया होती है और जब संसद किसी कानून को मंजूरी देती है, तो वह पूरे देश के लिए बाध्यकारी बन जाता है. कुछ लोग इसका पालन नहीं करना चाहते और यह दिखाना चाहते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा.”
“पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है”
उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के लागू होने से जमीनों के लेन-देन में पारदर्शिता आई है. अब किसी भी भूमि पर दावा करने के लिए दस्तावेज़ी सबूत देना अनिवार्य है. “कोई भी दावा बिना दस्तावेज के मान्य नहीं होगा. चाहे जमीन कितनी भी पुरानी क्यों न हो, उसके ट्रांसफर के लिए कानूनी प्रक्रिया जरूरी है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कानून से भूमि विवादों में जवाबदेही और स्पष्टता बढ़ेगी.
“महाराणा सांगा पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण”
वहीं, महाराणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए विधायक ने कहा, “महाराणा सांगा का इतिहास किसी से छिपा नहीं है. उनका जीवन और वीरता आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं. इस तरह की बातें सिर्फ विवाद खड़ा करने के लिए कही जा रही हैं. यह उस नेता का व्यक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन यह बेहद आपत्तिजनक है.”
उन्होंने आगे कहा कि अगर देश के सर्वोच्च सदन में इस तरह के बयान दिए जाएंगे, तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि चिंताजनक भी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर ऐसे लोगों को राज्यसभा भेजा जा रहा है, तो जनता को गंभीरता से विचार करना चाहिए.”
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Election Exit Poll 2025 Time: इस बार बिहार में कौन बा? आज आएगा बिहार चुनाव का एग्जिट पोल, लाइव कवरेज कब, कहां और कैसे देखें, जानें
- सासाराम: चेनारी विधानसभा के कोनकी बूथ पर मतदान शून्य, ग्रामीणों ने मांगों को लेकर जताया विरोध, अभी तक नहीं पड़े एक भी वोट
- PWD के पूर्व अधिकारी के भ्रष्टाचार मामले में बड़ा खुलासा: 17.42 करोड़ की लागत बढ़ी, फार्म हाउस तक सरकारी खर्च पर बनाई थी सड़क, 3 इंजीनियर सस्पेंड…
- Bihar Election Phase 2 Voting: प्रशांत किशोर ने रोहतास में किया मतदान, लोगों से कहा- बच्चों के भविष्य और बेहतर बिहार के लिए करें वोट
- सरदार पटेल की जयंती पर एकता पदयात्रा रैलीः सीएम डॉ मोहन हुए शामिल, विधानसभा में पूर्व CM सुंदरलाल पटवा को दी श्रद्धांजलि, दिल्ली ब्लास्ट को बताया बेहद दुखद
