Rajasthan News: राजस्थान में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए शुरू की गई आरजीएचएस और ‘मां’ जैसी योजनाएं अब खुद संकट में नजर आ रही हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी इलाज से वंचित होना पड़ रहा है। ताजा मामला सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली की मां के इलाज से जुड़ा है, जिन्हें जयपुर के अस्पताल ने इलाज देने से मना कर दिया।

विधायक मनोज न्यांगली ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर अपनी पीड़ा जाहिर की है। उन्होंने बताया कि जयपुर सहित प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों में मरीजों को सिर्फ इसलिए लौटाया जा रहा है क्योंकि सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लंबित भुगतान नहीं हो रहा। अस्पताल और मेडिकल स्टोर इलाज और दवाइयों से मना कर रहे हैं।
अपने पत्र में विधायक ने बताया कि उनकी मां प्रेम कंवर पिछले 8-10 महीनों से जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज करवा रही थीं। लेकिन 8 अप्रैल 2025 को जब वे अपनी मां को इलाज के लिए लेकर पहुंचे, तो उन्हें अन्य सैकड़ों मरीजों की तरह बिना इलाज के ही लौटा दिया गया। अस्पताल प्रशासन का कहना था कि जब तक पिछला भुगतान नहीं होता, तब तक आगे इलाज संभव नहीं है।
विधायक ने इस स्थिति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों का इलाज न हो पाना एक गंभीर विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस व्यवस्था में तुरंत सुधार किया जाए ताकि जनता को वास्तव में इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
पढ़ें ये खबरें
- भागलपुर में भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की, वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से सभी पार्टियों कर रही है अपनी-अपनी जीत का दावा
- Bihar Election Exit Poll 2025 Time: इस बार बिहार में कौन बा? आज आएगा बिहार चुनाव का एग्जिट पोल, लाइव कवरेज कब, कहां और कैसे देखें, जानें
- सासाराम: चेनारी विधानसभा के कोनकी बूथ पर मतदान शून्य, ग्रामीणों ने मांगों को लेकर जताया विरोध, अभी तक नहीं पड़े एक भी वोट
- PWD के पूर्व अधिकारी के भ्रष्टाचार मामले में बड़ा खुलासा: 17.42 करोड़ की लागत बढ़ी, फार्म हाउस तक सरकारी खर्च पर बनाई थी सड़क, 3 इंजीनियर सस्पेंड…
- Bihar Election Phase 2 Voting: प्रशांत किशोर ने रोहतास में किया मतदान, लोगों से कहा- बच्चों के भविष्य और बेहतर बिहार के लिए करें वोट

