Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया के हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में विधायक के बेटे के साथ ही उसके 2 अन्य दोस्त भी हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो में 2 हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। हालांकि ये हर्ष फायरिंग कब और कहां की है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया ने 15 सेकंड के हर्ष फायरिंग का वीडियो अपने खुद के सोशल अकाउंट में अपलोड किया है। इसके बाद से यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया, मगर तब तक यह वीडियो वायरल हो चुका था।
बता दें कि विधायक के पुत्र रोहित खड़िया यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। इस मामले में एसपी अभिजीत आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी का आदेश जारी होते ही इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं, विधायक रमिला खड़िया खुद कोई बंदूक नहीं होने और हर्ष फायरिंग की घटना से इंकार कर रही हैं। विधायक के बेटे रोहित खड़िया ने अपनी गलती पर माफी मांगी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अस्पतालों और मोर्चरी में महिलाओ के शवों के साथ रेप, हाईकोर्ट ने मुर्दाघरों में CCTV कैमरे लगाने के दिए निर्देश
- MP में व्यापारी की गोली मारकर हत्या: वारदात के बाद सोने-चांदी से भरा बैग लूट ले गए बदमाश, इलाके में दहशत
- किडनैप युवती को सड़कों पर 1 घंटे घुमाया, लाइटर से जलाने की कोशिश की, फिर हाईवे पर छोड़कर भाग निकले आरोपी
- एनकाउंटर में मारा गया इनामी अपराधी, व्यापारी की हत्या में वांटेड था आरोपी
- बहू बड़ी चंचल है, तमंचा रखती है…, थाने पहुंची सास की बातें सुनकर पुलिस हैरान, नवविवाहिता गिरफ्तार