Rajasthan News: विधायकों को अभी तक विधायक निधि से बजट नहीं मिला है. विधानसभा चुनाव के दौरान 5 से 9 अक्टूबर के बीच सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए स्वीकृति तो जारी कर दी, लेकिन 9 अक्टूबर, 2023 को आचार संहिता लगने के कारण बजट अटक गया.
प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में समायोजन राशि भी जारी नहीं हो सकी है. अधिकारियों का कहना है कि अभी वर्ष 2020-21 की दूसरी किस्त भी नहीं मिली है. प्रदेश में 725 करोड़ रुपए बजट जिला परिषद को मिलना बाकी है.
खजाना खाली, अब नए का इंतजार
तत्कालीन विधायक चुनावी वर्ष के दौरान विधायक कोष की राशि का उपयोग कर चुके हैं. काम की स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं, लेकिन बजट के अभाव में काम अटक गए. नए विधायकों को अब एक अप्रेल से कोष मिलेगा, अगर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग गई तो विधायक मई के बाद ही इसका उपयोग कर पाएंगे.
अब 5 करोड़ का फंड
वर्ष 2015-16 तक विधायकों को दो करोड़ रुपए फंड मिलता था, लेकिन वर्ष 2016- 2017 में राशि सवा दो करोड़ रुपए कर दी गई. इसके बाद इस राशि को बढ़ा कर 5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला
- 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से आज ED फिर करेगी पूछताछ, छापेमारी में नगद लेन-देन के मिले थे सबूत
- Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर
- Surgical Strike Video: सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान का झूठ 6 साल बाद बेनकाब, पाकिस्तानी पत्रकार ने ही चीख-चीखकर पूरी दुनिया को बताई सच्चाई
- पंजाब : इन इलाकों में आज शाम तक बिजली बंद