Rajasthan News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी अजमेर आ रहे है। जहां वे 2023 के लिए संपर्क से समर्थन अभियान की शुरूआत कर चुनावी शंखनाद करेंगे। बता दें कि 31 मई से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में भाजपा ने देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 51 बड़ी जनसभाएं करने वाली है।
पीएम मोदी आज अजमेर में कयाड़ की जनसभा के दौरान केन्द्र की योजना से लाभ ले रहे प्रबुद्ध लोगों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी आज बुधवार काे निर्जला एकादशी के दिन पुष्कर सरोवर के पास पूजा-अर्चना करेंगे। इस दिन जल स्त्रोत के पास के तीर्थ स्थलों पर पूजा का विशेष महत्व रहता है।
यह रहेगा मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
मोदी आज करीब साढ़े 3 घंटे राजस्थान में रहेंगे। मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 3 बजे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 3:30 बजे पुष्कर ब्रह्मा मंदिर और सरोवर में पूजा-अर्चना करेंगे। शाम शाम 5 बजे कायड़ विश्रामस्थली में जनसभा करेंगे। यहां मोदी का करीब 1 घंटे का कार्यक्रम है। शाम 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए वापस दिल्ली रवाना हाेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और पाली के सात जिलों की 45 विधानसभा क्षेत्रों और आठ लोकसभा क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता जुटेंगे। भाजपा का दावा है कि इस दौरान 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मेट्रो के बाद अब बसों में भी शुरू होगी ‘कार्ड’ की सुविधा
- विधानसभा चुनाव 2023 : बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 90 सीटों में मिलकर लड़ेगी चुनाव, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की सूची, जानिए किसे बनाया जाएगा मुख्यमंत्री…
- Asian Games 2023 : भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को शिकस्त देकर जीता गोल्ड, भारत के खाते में आए 2 स्वर्ण पदक
- आवास न्याय सम्मेलन में मोदी सरकार पर बरसे सीएम बघेल, कहा- केंद्र सरकार हमे पैसा दे या ना दे, हम हितग्राहियों को उनका हक देते रहेंगे…
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रखा गणपति उत्सव, सलमान से लेकर शाहरुख और एल्विश तक ने बढ़ाई रौनक …