Rajasthan News: जयपुर . प्रदेश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर सहित कई जिलों में मानसून ने झमाझम बारिश के साथ दस्तक दी. इसी के साथ मानसून ने 27 जिलों को कवर कर लिया है, अब केवल 6 जिले (बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू) बचे हैं, जहां मानसून की एंट्री होनी है.
झुंझुनूं, सीकर व जयपुर का भी कुछ हिस्सा शेष रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इन 6 जिलों में भी 30 जून से पहले मानसून प्रवेश कर जाएगा. चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश होगी. 29-30 को ज्यादातर जिलों में बारिश होगी. कुछ स्थान पर भारी बारिश के आसार हैं. मंगलवार को कहीं कम तो कहीं तेज बरसात हुई. जैसलमेर में 31.4 मिमी,, बालोतरा में 39 मिमी. व बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 14, जयपुर में 3, उदयपुर में 2.2 व जालोर में 1.5 मिमी बरसात दर्ज की गई.
20 राज्यों में 4 दिन मूसलाधार का अलर्ट
नई दिल्ली . देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंचने के बाद बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 20 राज्यों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दो दिन में बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के कई इलाकों में 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ