Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक देकर भीषण गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर और जयपुर से होकर गुजर रही है, जिसके चलते राज्य के उत्तरी हिस्सों में बारिश ने तापमान को कम किया है। अगले 2-3 दिनों में उत्तरी अरब सागर और राजस्थान के अन्य हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां हैं। अगले 72 घंटों में बादलों की सक्रियता बढ़ेगी।

भरतपुर में 85 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 85 मिमी बारिश भरतपुर तहसील में हुई। राज्य में अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.41 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 45 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।
प्रमुख जिलों का तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 34.8, अलवर में 31.5, जयपुर में 34.6, सीकर में 36.0, कोटा में 31.4, चित्तौड़गढ़ में 29.1, बाड़मेर में 39.8, जैसलमेर में 44.6, जोधपुर में 38.1, बीकानेर में 42.2, चूरू में 39.2, श्रीगंगानगर में 42.3 और माउंट आबू में 24.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
20 जून को अगले तीन घंटों के लिए धौलपुर, अलवर और करौली में मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़ और बारां के लिए येलो अलर्ट जारी है, जहां मेघगर्जन, हल्की बारिश और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान में परिसंचरण तंत्र के रूप में मौजूद है। इसका असर कोटा संभाग और आसपास के जिलों में दिखेगा, जहां भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पूर्वी हिस्सों में छिटपुट बारिश होगी।
21 जून को पूर्वी राजस्थान में बारिश जारी रहेगी, जबकि 22-23 जून को भरतपुर और कोटा संभाग में फिर से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में बना ‘वेल मार्क्ड लो’ झारखंड के ऊपर है और धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर में सख्त प्रशासनिक कदम: 6 जनवरी तक रैलियां, हवाई फायरिंग और भीड़ जुटाने पर रोक
- Collectors Conference: अवकाश के दिन समय से पहले शुरू हुआ कॉन्फ्रेंस, धान खरीदी को लेकर सीएम साय ने दिए निर्देश…
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
- उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज