Rajasthan News: जोधपुर. मारवाड़ सहित अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बादलों की हल्की आवाजाही के साथ आसमान साफ रहा. जोधपुर में शाम को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी अगले दो-तीन दिन में मानसून के विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है.
ऐसे में पश्चिमी राजस्थान से पूरी तरह से मानसून की विदाई होने की तैयारी है. सोमवार को मौसम विभाग ने पूरे जैसलमेर जिले, बाड़मेर और जोधपुर के पश्चिमी हिस्से से मानसून के लौटने की घोषणा कर दी थी. पश्चिमी हिस्से में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से मानसून पीछे हट रहा है.
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह आसमान लगभग साफ रहा. दिन चढ़ने के साथ सूरज व बादलों की आंख मिचौनी चलती रही. दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वातावरण में अधिकतम अपेक्षित आर्द्रता 72 और न्यूनतम आपेक्षिक आर्द्रता 44 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई. हवा में नमी अधिक होने की वजह से दोपहर में उमस भरा मौसम रहा. शाम को शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी मापी गई. जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी मिला जिला मौसम रहा.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार आसमां साफ होने के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होगी. पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है. हालांकि इस दौरान हवा में नमी की मात्रा घटने से उमस का असर भी कम होेने की उम्मीद है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग की हत्याः वारदात के कुछ घंटे पहले मनाया था जन्मदिन, दो थाने की पुलिस जांच में जुटी
- Priyanka Gandhi First Speech: प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे, ये उनकी गंभीरता..
- बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को बंदूक से मारी गोली
- कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
- Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव