Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त की शुरुआत में ही राज्य के 80% बांध पानी से लबालब हो गए हैं। कुल 693 बांधों में से 261 पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 299 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। पिछले साल की तुलना में बांधों में दोगुना पानी दर्ज किया गया है, और बारिश का मौसम अभी बाकी है। यह संभवतः पहली बार है जब जुलाई और अगस्त की शुरुआत में ही इतने बांध पूर्ण क्षमता पर पहुंच गए हों।

कोटा संभाग में सबसे ज्यादा पानी
सबसे अधिक पानी कोटा संभाग के 81 बांधों में है, जहां 91% बांध भरे हुए हैं। इसके बाद बांसवाड़ा के 63 बांधों में 79%, जयपुर के 199 बांधों में 77%, भरतपुर के 68 बांधों में 54%, और उदयपुर के 178 बांधों में 51% पानी दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, 286 छोटे बांधों में से 116 पूर्ण और 130 आंशिक भरे हैं, जबकि 407 बड़े बांधों में 145 पूर्ण और 169 आंशिक भरे हैं। केवल 133 बांध ही खाली हैं।
मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले साल इस समय तक बांधों में केवल 40% पानी था, लेकिन इस बार 80% की भरपाई हो चुकी है। यह आंकड़ा राजस्थान में बंपर बारिश का स्पष्ट संकेत देता है। अगस्त और सितंबर में और बारिश की संभावना को देखते हुए बांधों में पानी की आवक और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत