Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त की शुरुआत में ही राज्य के 80% बांध पानी से लबालब हो गए हैं। कुल 693 बांधों में से 261 पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 299 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। पिछले साल की तुलना में बांधों में दोगुना पानी दर्ज किया गया है, और बारिश का मौसम अभी बाकी है। यह संभवतः पहली बार है जब जुलाई और अगस्त की शुरुआत में ही इतने बांध पूर्ण क्षमता पर पहुंच गए हों।

कोटा संभाग में सबसे ज्यादा पानी
सबसे अधिक पानी कोटा संभाग के 81 बांधों में है, जहां 91% बांध भरे हुए हैं। इसके बाद बांसवाड़ा के 63 बांधों में 79%, जयपुर के 199 बांधों में 77%, भरतपुर के 68 बांधों में 54%, और उदयपुर के 178 बांधों में 51% पानी दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, 286 छोटे बांधों में से 116 पूर्ण और 130 आंशिक भरे हैं, जबकि 407 बड़े बांधों में 145 पूर्ण और 169 आंशिक भरे हैं। केवल 133 बांध ही खाली हैं।
मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले साल इस समय तक बांधों में केवल 40% पानी था, लेकिन इस बार 80% की भरपाई हो चुकी है। यह आंकड़ा राजस्थान में बंपर बारिश का स्पष्ट संकेत देता है। अगस्त और सितंबर में और बारिश की संभावना को देखते हुए बांधों में पानी की आवक और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव