Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त की शुरुआत में ही राज्य के 80% बांध पानी से लबालब हो गए हैं। कुल 693 बांधों में से 261 पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 299 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। पिछले साल की तुलना में बांधों में दोगुना पानी दर्ज किया गया है, और बारिश का मौसम अभी बाकी है। यह संभवतः पहली बार है जब जुलाई और अगस्त की शुरुआत में ही इतने बांध पूर्ण क्षमता पर पहुंच गए हों।

कोटा संभाग में सबसे ज्यादा पानी
सबसे अधिक पानी कोटा संभाग के 81 बांधों में है, जहां 91% बांध भरे हुए हैं। इसके बाद बांसवाड़ा के 63 बांधों में 79%, जयपुर के 199 बांधों में 77%, भरतपुर के 68 बांधों में 54%, और उदयपुर के 178 बांधों में 51% पानी दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, 286 छोटे बांधों में से 116 पूर्ण और 130 आंशिक भरे हैं, जबकि 407 बड़े बांधों में 145 पूर्ण और 169 आंशिक भरे हैं। केवल 133 बांध ही खाली हैं।
मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले साल इस समय तक बांधों में केवल 40% पानी था, लेकिन इस बार 80% की भरपाई हो चुकी है। यह आंकड़ा राजस्थान में बंपर बारिश का स्पष्ट संकेत देता है। अगस्त और सितंबर में और बारिश की संभावना को देखते हुए बांधों में पानी की आवक और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- मुजफ्फरपुर में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, भीड़ का प्रदर्शन, पुल और सड़क जाम
- सरोजिनी नगर बाजार में अतिक्रमण : दिल्ली HC ने तत्काल रोक लगाने का प्रशासन को दिया निर्देश
- प्यार, झूठ और ठगी का डिजिटल खेल : PWD इंजीनियर बनकर युवती को फंसाया, फिर एक्सीडेंट का बहाना बनाकर ठगे 7 लाख से अधिक रुपये
- अंतिम चरण में पहुंचा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य: CM साय ने विस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम साव के साथ किया निरीक्षण, कहा- रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया विधानसभा भवन
- ये क्या बोल गए नेता जी..! योगी सरकार की मिड-डे मील योजना को मंत्री OP राजभर के बेटे ने बताया फालतू, जानिए विधायक अरविंद राजभर ने और क्या कहा?