Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त की शुरुआत में ही राज्य के 80% बांध पानी से लबालब हो गए हैं। कुल 693 बांधों में से 261 पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 299 बांध आंशिक रूप से भरे हैं। पिछले साल की तुलना में बांधों में दोगुना पानी दर्ज किया गया है, और बारिश का मौसम अभी बाकी है। यह संभवतः पहली बार है जब जुलाई और अगस्त की शुरुआत में ही इतने बांध पूर्ण क्षमता पर पहुंच गए हों।

कोटा संभाग में सबसे ज्यादा पानी
सबसे अधिक पानी कोटा संभाग के 81 बांधों में है, जहां 91% बांध भरे हुए हैं। इसके बाद बांसवाड़ा के 63 बांधों में 79%, जयपुर के 199 बांधों में 77%, भरतपुर के 68 बांधों में 54%, और उदयपुर के 178 बांधों में 51% पानी दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, 286 छोटे बांधों में से 116 पूर्ण और 130 आंशिक भरे हैं, जबकि 407 बड़े बांधों में 145 पूर्ण और 169 आंशिक भरे हैं। केवल 133 बांध ही खाली हैं।
मानसून ने बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले साल इस समय तक बांधों में केवल 40% पानी था, लेकिन इस बार 80% की भरपाई हो चुकी है। यह आंकड़ा राजस्थान में बंपर बारिश का स्पष्ट संकेत देता है। अगस्त और सितंबर में और बारिश की संभावना को देखते हुए बांधों में पानी की आवक और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क

