Rajasthan News: प्रदेश भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों में लाभार्थियों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार शाम तक कैम्पों में 1 करोड़ 50 लाख 47 हजार से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं जबकि 32.65 लाख से ज्यादा परिवार लाभान्वित हो चुके हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 23.28 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 27.94 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 27.94 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 1.81 लाख एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 21.73 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 12.25 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 12.61 लाख, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 11.48 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 9.03 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 2.36 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
सोमवार को प्रदेश भर में कुल 2989 कैम्पों का आयोजन हुआ। शनिवार की तुलना में सोमवार को 23 प्रतिशत अधिक गारंटी कार्ड जारी किये गए। सोमवार को कुल 5.26 लाख परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया जो शनिवार की तुलना में 18.47 प्रतिशत अधिक है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘JAAN’ की ले ली जानः दीवार पर सिर पटक-पटककर पति ने पत्नी को सुलाई मौत की नींद, फिर रातभर चैन से सोया ‘कातिल’, सुबह…
- छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अमित अग्रवाल बने केंद्र सरकार में सेक्रेटरी, राज्य के नए मुख्य सचिव बनने के आसार अब कम, चर्चा में आगे रहा है नाम
- छत्तीसगढ़ में 300 बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री कश्यप ने समितियों को दिया पंजीयन प्रमाण पत्र
- मोदी सरकार ने ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट किया लॉन्च, इन कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी
- बांका में दिनदहाड़े 8 बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, 2 महीने पहले जेल से बाहर आया था युवक