![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एंजेसी की 8वीं गवर्निंग बाडी की बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक योजना से प्रदेश के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार जुड़ चुके हैं।
उन्होंने इस बात पर भी विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की कि योजना में पंजीकृत परिवारों में से 93 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों ने मंहगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो परिवार अब भी योजना में पंजीकृत होने से वंचित रह गये है उन्हें योजना से जोड़ा जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने बताया कि योजना में अब तक 4965 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय कर 44 लाख 95 हजार से ज्यादा मरीजों को कैशलेस उपचार का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंनें बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में योजना से जुड़े लोगों को राज्य से बाहर अंग प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
अब योजना से जुड़ा कोई भी व्यक्ति राज्य के बाहर भी अंग प्रत्यारोपण करवाकर योजना का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर अंग प्रत्यारोपण के लिए जाने वाले मरीज व उसके एक सहयोगी के हवाई जहाज से आने-जाने के लिए 1 लाख रुपये तक की राशि के पुनर्भरण का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बजट घोषणाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सिविल हॉस्पिटल में लगी भीषण आग: बाल-बाल बची नर्स की जान, धुएं से मरीजों में हड़कंप
- New Hyundai Venue: लॉन्च होने को तैयार नई पीढ़ी की कॉम्पैक्ट SUV, जानें डिटेल में…
- RG Kar Rape-Murder Case: मोहन भागवत से मिले पीड़िता के के माता-पिता, बोले- लड़ाई जारी रहेगी, भड़की TMC ने उठाए सवाल
- अमेरिका ने हमास को दिया अल्टीमेटम; सभी बंधकों को तुरंत रिहा कर दे..
- FADA Reports: ऑटो बाजार ने पकड़ी रफ्तार, बिक्री में 7% की बढ़त, PV सेगमेंट ने मारी 16% की छलांग…