Rajasthan News: जयपुर. जोधपुर मण्डल पर मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खण्डों के मध्य चीलो स्टेशन पर लूप लाइन के निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा 25 व 26 मई को परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-रींगस-सीकर- चूरू-बीकानेर होकर, सूरतगढ़-जयपुर ने रेल सेवा 25 व 26 मई को परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-चूरू-सीकर- है रींगस-जयपुर होकर और बाड़मेर ऋषिकेश रेल सेवा 25 मई को परिवर्तित व मार्ग वाया जोधपुर-फलौदी-लालगढ़ न बीकानेर होकर संचालित होगी.
3 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस का अस्थाई विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रेल सेवा का लालगढ स्टेशन तक 30 जून तक विस्तार किया है. लालगढ़- पुरीएक्सप्रेस रेल सेवा 12 मई लालगढ़ से प्रत्येक रविवार से शाम 7.25 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर शाम 7.40 बजे आगमन व शाम 7.50 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 9.30 बजे पुरी पहुंचेगी. पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 15 मई को पुरी से प्रत्येक बुधवार से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर गुरुवार को बीकानेर स्टेशन पर रात 8 बजे आगमन एवं 8.10 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 8.35 बजे लालगढ पहुंचेगी.
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर रोहतक-भिवानी रेलखण्ड के मध्य किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रोहतक-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 15 मई से 14 जून तक और भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा 15 मई से 14 जून तक रद्द रहेगी. दिल्ली- भिवानी स्पेशल रेलसेवा 15 मई से 14 जून तक भिवानी सिटी-भिवानी के मध्य व भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा 15 मई से 14 जून तक भिवानी-भिवानी सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
अस्थाई डिब्बे बढ़ाए
अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए – वलसाड़-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में अस्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी की है. वलसाड़- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में वलसाड़ से 16 मई से 27 जून तक एवं भिवानी से 17 मई से 28 जून तक एक थर्ड एसी व दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. आंदोलन के कारण रोहतक- हांसी रेलसेवा 11 से 17 मई तक और हांसी-रोहतक रेलसेवा 12 से 18 मई तक रद्द रहेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी