Rajasthan News: जयपुर. निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील की गिरफ्तारी के बाद एसीबी में नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों का अंबार लग गया. एसीबी सूत्रों के मुताबिक टोल फ्री नंबर 1064 पर 100 से अधिक शिकायत मिल चुकी हैं.
इनमें पट्टे बनाने के बदले में रिश्वत मांगने, सफाई व्यवस्था में अनदेखी और हूपर लगाने और कचरा उठाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर है. एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि एसीबी सभी शिकायतों की जांच करेगी और भ्रष्टाचार सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.
उधर, महापौर के घर पर 12 फाइल मिली हैं. इनमें छह फाइल पर तो तीन-तीन बार डिस्कशन लिखा हुआ है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जिनकी भी फाइल हैं उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
नगर निगम में रोकी गईं 400 फाइल
एसीबी निलम्बित महापौर के घर मिले कम्प्यूटर की भी जांच करेगी. यह जानकारी भी सामने आई कि नगर निगम में पट्टों से संबंधित 400 फाइलों को रोका गया. एसीबी जांच करेगी कि इन फाइलों को क्यों रोका गया और इनमें क्या कमी थी या फिर रिश्वत के लिए फाइलों को रोक कर रखा गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Urvashi Rautela ने Saif Ali Khan से मांगी माफी, पोस्ट शेयर कर लिखा – मैं शर्मिंदा हूं कि …
- एक पंचायत ऐसा भी, जिसे पांच साल में मिले पांच सरपंच, त्रस्त ग्रामीणों ने चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला…
- हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत: NEET की कर रहा था तैयारी, सफाईकर्मी ने बेड के पास बेजान हालत में देखा शव
- मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने PK को बताया नौटंकी किशोर, कहा- पैसे के बल पर राजनीति में चमका रहे अपना नाम
- रिश्तों का कत्ल: मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, चौंका देगी हत्या की वजह