Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र से निकाली गई राशि की गिनती जारी है, और अब तक तीन चरणों में 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। इस बार मंदिर का भंडार दो महीने बाद खोला गया था, और पहले तीन चरणों में जो राशि गिनी गई है, वह पहले से कहीं अधिक है।

पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए, दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख, और तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गिनती की गई है। फिलहाल, ऑनलाइन दान, सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल और दानपात्र से निकले अन्य चढ़ावे का हिसाब बाकी है। बताया जा रहा है कि इस बार भंडार की गिनती 6-7 चरणों में पूरी होने की संभावना है।
दीवाली पर नहीं खोला गया भंडार
इस बार दीवाली पर भी सांवलिया सेठ का भंडार नहीं खोला गया था, जबकि दीपावली के दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए थे। इससे दानपात्र भरने के साथ-साथ अतिरिक्त भंडार लगाने पड़े थे। इस कारण माना जा रहा है कि इस बार पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है।
भंडार खोलने की प्रक्रिया
बता दें कि भंडार खोलने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। मंदिर के अध्यक्ष, सीईओ और मंदिर मंडल के सदस्य मौजूद रहते हैं, और गिनती प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य वीडियो कैमरे लगाए जाते हैं।
पहले चरण में रिकॉर्ड राशि
इस बार के भंडार खोलने में पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की राशि गिनी गई, जो अब तक की सबसे बड़ी गिनती साबित हुई है। इस राशि के साथ, इस बार की गिनती में रिकॉर्ड बनने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान

