Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र से निकाली गई राशि की गिनती जारी है, और अब तक तीन चरणों में 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। इस बार मंदिर का भंडार दो महीने बाद खोला गया था, और पहले तीन चरणों में जो राशि गिनी गई है, वह पहले से कहीं अधिक है।

पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए, दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख, और तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गिनती की गई है। फिलहाल, ऑनलाइन दान, सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल और दानपात्र से निकले अन्य चढ़ावे का हिसाब बाकी है। बताया जा रहा है कि इस बार भंडार की गिनती 6-7 चरणों में पूरी होने की संभावना है।
दीवाली पर नहीं खोला गया भंडार
इस बार दीवाली पर भी सांवलिया सेठ का भंडार नहीं खोला गया था, जबकि दीपावली के दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए थे। इससे दानपात्र भरने के साथ-साथ अतिरिक्त भंडार लगाने पड़े थे। इस कारण माना जा रहा है कि इस बार पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है।
भंडार खोलने की प्रक्रिया
बता दें कि भंडार खोलने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। मंदिर के अध्यक्ष, सीईओ और मंदिर मंडल के सदस्य मौजूद रहते हैं, और गिनती प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य वीडियो कैमरे लगाए जाते हैं।
पहले चरण में रिकॉर्ड राशि
इस बार के भंडार खोलने में पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की राशि गिनी गई, जो अब तक की सबसे बड़ी गिनती साबित हुई है। इस राशि के साथ, इस बार की गिनती में रिकॉर्ड बनने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले की तरह रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, वापस लिया गया आदेश
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…
- पति के मर्डर के लिए 10 लाख की सुपारी: पत्नी, महिला किराएदार भी थे हत्या में शामिल, BHEL के रिटायर्ड अधिकारी की मौत पर सनसनीखेज खुलासा
- Uttarakhand Transfer Breaking: 25 IAS, 12 PCS और 1 सचिवालय अधिकारी का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार: कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर रची भागने की साजिश, तालश में जुटी पुलिस