Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र से निकाली गई राशि की गिनती जारी है, और अब तक तीन चरणों में 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। इस बार मंदिर का भंडार दो महीने बाद खोला गया था, और पहले तीन चरणों में जो राशि गिनी गई है, वह पहले से कहीं अधिक है।

पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए, दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख, और तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गिनती की गई है। फिलहाल, ऑनलाइन दान, सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल और दानपात्र से निकले अन्य चढ़ावे का हिसाब बाकी है। बताया जा रहा है कि इस बार भंडार की गिनती 6-7 चरणों में पूरी होने की संभावना है।
दीवाली पर नहीं खोला गया भंडार
इस बार दीवाली पर भी सांवलिया सेठ का भंडार नहीं खोला गया था, जबकि दीपावली के दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए थे। इससे दानपात्र भरने के साथ-साथ अतिरिक्त भंडार लगाने पड़े थे। इस कारण माना जा रहा है कि इस बार पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है।
भंडार खोलने की प्रक्रिया
बता दें कि भंडार खोलने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। मंदिर के अध्यक्ष, सीईओ और मंदिर मंडल के सदस्य मौजूद रहते हैं, और गिनती प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य वीडियो कैमरे लगाए जाते हैं।
पहले चरण में रिकॉर्ड राशि
इस बार के भंडार खोलने में पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए की राशि गिनी गई, जो अब तक की सबसे बड़ी गिनती साबित हुई है। इस राशि के साथ, इस बार की गिनती में रिकॉर्ड बनने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला: धारदार चाकू से किया वार, पत्नी से अवैध संबंध के शक में दिया वारदात को अंजाम
- Odisha News: 5 साल बाद 1 दिसंबर से खुलेगा ऐतिहासिक गुंडिचा मंदिर, तैयारियां पूरी..
- रायपुर में भारत‑साउथ अफ्रीका ODI मैच: NSUI ने खेल विभाग को सौंपा ज्ञापन, कहा‑ छात्रों को दी जाएं 10,000 निःशुल्क सीटें, मांग पूरी न होने पर स्टेडियम घेराव की दी चेतावनी
- होमवर्क नहीं करने पर छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला : हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कहा – बच्चों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं, स्कूल शिक्षा सचिव से मांगा जवाब
- स्कूल में कुल्हाड़ी लेकर पहुंची महिला, बच्चों से कहा-भाग जाओ, शिक्षकों से बोली- काट दूंगी… दहशत में विद्यार्थी
