Rajasthan News: आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयाजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। महज 15 दिनों में जयपुर जिले में 6 लाख 3 हजार 225 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 23 लाख 65 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अब तक 23 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 23 लाख 65 हजार 185 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 61 हजार 936, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 लाख 73 हजार 240, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 73 हजार 240, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 35 हजार 397, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 4 लाख 15 हजार 956 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 24 हजार 838, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 91 हजार 425, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 92 हजार 895, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 75 हजार 934, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 20 हजार 323 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
सोमवार को वितरित किये गए 1 लाख 97 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 50 हजार 987 परिवारों को कुल 1 लाख 97 हजार 717 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 28 हजार 914, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 38 हजार 89, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 38 हजार 89, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 3 हजार 115, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 34 हजार 626, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 हजार 407, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 21 हजार 258, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 हजार 876, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 हजार 377, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 965 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
9 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
- झोटवाड़ा – मण्डाभोपावास सांगानेर – मदाउ
- चाकसू – काठावाला कोटखावदा – महादेवपुरा
- फागी – सवाई जयसिंहपुरा मौजमाबाद – गिदानी
- दूदू – दांतरी सांभरलेक – शार्दुलपुरा
- किशनगढ़ रेनवाल – मूंडियागढ़ जोबनेर – डूंगरीकला
- गोविन्दगढ़ – निवाणा चौमूं – देवथला
- आमेर – चिताणुकला जालसू – जयरामपुरा
- बस्सी – सिन्दोली तूंगा – देवगांव
- जमवारामगढ़ – खावारानीजी आंधी – भावनी
- शाहपुरा – सुराणा विराटनगर – पूरावाला
- पावटा – फतेहपुराखुर्द कोटपूतली – चिमनुपरा
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RDVV University NSUI Protest: दो नदियों के पवित्र जल और दूध से हुआ कुलपति की कार का शुद्धिकरण, कुर्सी की तरफ बढ़ रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने रोका, जानिए विरोध की वजह
- बदलेगी बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर: PM मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे शिलान्यास, CM डॉ मोहन ने कही ये बड़ी बात
- भारत भूषण आशु मामले में हुई सुनवाई, सेशन कोर्ट को सौंपा गया मामला
- नए साल से पहले नीतीश सरकार ने बिहार के 36 IPS अफसरों को दिया प्रमोशन का तोहफा, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट
- Uttarakhand Local Body Election 2024 : निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 23 जनवरी को होगा मतदान, इस दिन आएगा रिजल्ट