Rajasthan News: महंगाई से त्रस्त जनता का राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंम्प की ओर जबरदस्त रुझान बना हुआ है। महज 16 दिनों में जयपुर जिले में 28 लाख 99 हजार से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हो चुके हैं। जिला प्रशासन कैंप के सफल आयोजन में जुटा हुआ है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित स्वयं महंगाई राहत कैंम्प की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अब तक 28 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी
कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 28 लाख 99 हजार 597 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 4 लाख 37 हजार 404, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख 74 हजार 828, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख 74 हजार 823, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 43 हजार 405, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 5 लाख 7 हजार 268 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 2 लाख 53 हजार 662, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 51 हजार 824, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 32 हजार 500, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 1 हजार 645, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 22 हजार 243 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
गुरुवार को वितरित किये गए 1 लाख 68 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1 लाख 68 हजार 218 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 23 हजार 479, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 31 हजार 891, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 हजार 891, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 507, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 28 हजार 611 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 20 हजार 307, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 8 हजार 358, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 12 हजार 466, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 8 हजार 158, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 550 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
12 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
- झोटवाड़ा – बेगस सांगानेर – ठिकरिया
- चाकसू – निमोडिया कोटखावदा – हरिपुरा
- फागी – रोटवाड माधोराजपुरा – हरसूलिया
- मौजमाबाद – बिचून दूदू – हरसौली
- जोबनेर – ढिण्डा गोविन्दगढ़ – आलीसर
- आमेर – बगवाड़ा जालसू – अनोपपुरा
- बस्सी – मानसर खेड़ी तूंगा -रामसर पालावाला
- जमवारामगढ़ – नटाटा आंधी – रायपुर
- शाहपुरा – मुरलीपुरा विराटनगर – पालड़ी
- पावटा – कारोली कोटपूतली – खडब
12 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
- बगरू 16,17 राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लिंक रोड बगरू
- बस्सी 14 खण्डेलवाल धर्मशाला, कल्याण गंज बस्ती
- चौमूं 16,17 सामुदायिक भवन, तेजाजी मंदिर, चौमूं
- किशनगढ़ रेनवाल 8 जांगिड़ धर्मशाला
- जोबनेर 7 फायर स्टेशन, जोबनेर
- फुलेरा 7 तेजाजी चौक, सामुदायिक भवन, फुलेरा
- सांभरलेक 7 माली धर्मशाला, दूदू रोड, सांभर
- शाहपुरा 12 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
- विराटनगर 7,8,9 बस स्टैण्ड हनुमान बगीची
- नरायणा 7 राजकीय विद्यालय, सुभाष चौक, नरायणा
- पावटा 12,13,14,15 रामलीला मैदान पावटा
- कोटपूतली चतुर्भुज पंचायत भवन
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल